अभिभावकों को मिला भाग लेने का अवसर
उदयपुर। पेसिफिक समूह के मेनेजमेन्ट शाखा में आगामी बैचों के लिए 7 दिवसीय इण्डक्शन वीक 2012 का समापन pacific group के मेनेजमेन्ट परिसर में शनिवार को किया गया। उद्घाटन pacific इंस्टिट्यूट ऑफ मेनेजमेन्ट के डायरेक्टर प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा एवं डिप्टी डायरेक्टर प्रो. हर्षिता श्रीमाली की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम के समापन समारोह में मेनेजमेन्ट के क्षेत्र में भविष्य बनाने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावको को इसमें भाग लेने का सुनहरा अवसर मिला जिसके तहत उन्हें मेनेजमेन्ट डिग्री के 2 वर्षीय अन्तराल में होने वाले मेनेजमेन्ट के क्षेत्र से जुडे कुछ खास तथ्यों को जानने का सुनहरा अवसर मिला। इस वीक के तहत परिसर में छात्रों की प्रतिस्पर्धात्मक शक्ति को विकसित करने हेतु कुछ प्रबन्धकीय गतिविधियों जैसे रोल प्ले, टॉप बिजनेस स्टोरी, मेनेजमेन्ट गेम्स, मेनेजमेन्ट फिल्म शो आदि का आयोजन किया गया तथा साथ ही साथ इसमें सफल प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मेनेजमेन्ट की डिप्टी डायरेक्टर प्रो. हर्षिता श्रीमाली ने अनुशासन के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि मेनेजमेन्ट के क्षेत्र में रचनात्मकता, विनम्रता, नेतृत्व, विश्वास निर्माण, टीम बिल्डिंग, सुनने की सोच के कौशल, संघर्ष समाधान, बातचीत कौशल आदि से जुडी पद्वतियों के बारें में छात्रों को उचित मार्गदर्शन दिया। इस प्रेरण कार्यक्रम के तहत् ओद्योगिक जगत के विख्यात विशेषज्ञों , सम्प्रेषण विशेषज्ञों आदि द्वारा छात्रों को औद्योगिक जगत से जुडी कुछ महत्वपूर्ण गतिविधियों का व्यवहारिक प्रदर्शन देने के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास से जुडी पद्वतियों के बारे में छात्रों का ध्यान केन्द्रित किया गया । आज के गतिशील वाणिज्यिक जगत में इस कार्यक्रम को आयोजन करने का मुख्य उद्धेश्य अनुभवात्मक अधिगम, सूचना प्रोद्योगिकी, सूचना प्रोद्योगिकी से सम्बन्धित मूल बातें, मात्रात्मक तरीके, अर्थशास्त्र एवं संचार कौशल एवं साथ ही साथ प्रबन्धकीय क्षेत्र की विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमि से परिचित कराना है। यह कार्यक्रम स्वयं में एक इंटरेक्टिव सत्र रहा जिसमें छात्रों ने मेनेजमेन्ट थीम को लेकर काफी सराहनीय प्रस्तुतियां दी तथा एम.बी.ए. के छात्रों में इण्ड़क्शन वीक के अन्तर्गत उनके व्यक्तित्व के विकास में काफी सशक्तिकृत सुधार महसुस किया । अन्त में छात्रों के अभिभावकों को अपने स्वयं के अनुभवों को व्यक्त करने का अवसर भी दिया गया। मेनेजमेन्ट क्षेत्र की कसौटी पर खरा उतरने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा इस प्रकार के सत्रों का आयोजन स्वयं में एक गौरवमयी प्रयास है।