उदयपुर। श्रावण मास में हर हर महादेव के जयकारों के साथ शहर के गंगू कुंड से कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड़यात्रा शहर से 22 किमी. दूर अरावली की पहाडि़यों के बीच स्थित उबेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां कावडि़यों ने जलाभिषेक कर अच्छी बारिश की कामना की। कावड़यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
शिव महोत्सव समिति के तत्वावधान में गंगू कुंड पर गंगाजल कलश व गंगेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की गई। शिव के जयकारों के बीच हजारों कावड़यात्री समिति अध्यक्ष यज्ञनारायण शर्मा के नेतृत्व में भगवान उबेश्ववरनाथ के जलाभिषेक का संकल्पं कर गंगू कुंड से रवाना हुए। सबसे आगे हरिद्वार से लाए गए गंगाजल से भरा ताम्र कलश लिए बैलगाड़ी चल रही थी। गंगोद्भव कुंड से प्रारंभ होकर यात्रा आयड़, अशोकनगर, शक्तिनगर, श्रमजीवी कॉलेज, बापू बाजार, देहलीगेट, मंडी, बड़ा बाजार, घंटाघर, जगदीश चौक, चांदपोल, ब्रह्मपोल, मल्ला तलाई से होते हुए उबेश्वेर महादेव पहुंची।