फिल्म व टीवी कलाकार अशोक बांठिया देंगे प्रस्तुति
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा शहर के संगीत प्रेमियों के लिए फतह स्कूल के सामने स्थित कृषि महाविद्यालय के नवीन सभागार में 26 जुलाई को शाम साढ़े सात बजे संगीत के पितामह कहे जाने वाले सचिनदेव बर्मन की जीवनी पर आधारित संगीत कार्यक्रम होगा।
इस कार्यक्रम में ओडियो-विजुअल की प्रस्तुति रहेगी। क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि इसके अलावा क्लब द्वारा 27 जुलाई को अशोक बांठिया विलेन के किरदार में अभिनीत राजस्थानी फिल्म राजू बणग्यो एमएलए का प्रीमियर का एक शो शाम 6 से 9 बजे होगा। बांठिया ने बताया कि इस ऑडियो-विजुअल कार्यक्रम में सचिन दा के गाये प्रसिद्ध गानों का प्रस्तुतिकरण होगा। उनकी पूरी जीवनी बताई जाएगी जिसमें यह बताया जाएगा कि उन्होंने कैसे अपना संगीत का सफर शुरू किया, वे किस परिवार से ताल्लुगक रखते थे। उनके संगीत के सफर की शुरुआत बंगाली गाने से हुई थी। उनके जीवन में कौन-कौन से संगीतज्ञ आये और उन्होनें किस प्रकार नेशनल थियेटर के लिए पहला हिंदी गाना गाया। इसके अलावा उन्होंने चेतन देव, देवानंद व विज आनंद की कंपनी केतन व के साथ किस प्रकार संगीत का सफर शुरू किया।
बांठिया ने बताया कि प्रख्यात गायक किशोर कुमार उनके प्रसिद्ध संगीतकार थे। इस कार्यक्रम में यह भी बताया जाएगा कि उन्होनें किस प्रकार अपने पुत्र राहुलदेव बर्मन को मुंबई लेकर आये औैर किस प्रकार राहुल देव बर्मन ने एक संगीतकार के रूप में अपना संगीत का सफर शुरू किया। इस कार्यक्रम में अशोक बांठिया व गुरमिन्दरसिंह उर्फ रोमी कॉमेन्ट्री करेंगे।
राजस्थानी फिल्म राजू बणग्यो एमएलए में विलेन का किरदार निभाने वाले बांठिया ने बताया कि 27 जुलाई को इस फिल्म के प्रीमियर का एक शो रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा प्रायोजित है। इस फिल्म ने ब्यावर में लगातार दो माह से चलते हुए पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है। अजमेर में यह फिल्म गत 5 सप्ताह से सफलतापूर्वक सिनेमाघर में चल रही है। फिल्म के कलाकार अशोक बांठिया, नीलू, अरविन्द व इरफान है। यह पारिवारिक फिल्म है।