udaipur. अन्ना हजारे के लोकपाल विधेयक के समर्थन में जागो पार्टी, उदयपुर ने आज जिला कलेक्टेट कार्यालय के बाहर धरना व प्रदर्शन किया। जागो पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र लोढा ने बताया कि गर्मी व उमस के वातावरण में भी जागो पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिना टेन्ट व छांव के सडक़ पर प्रदर्शन किया।
जागो पार्टी के कार्यकर्ताओं ने anna hajare से प्रेरणा ली कि जब वे 80 वर्ष की उम्र में अनशन व प्रदर्शन कर रहे है तो जागो पार्टी भी प्रण लेकर कष्ट्दायक प्रदर्शन कर जनता को यह संदेश देना चाहती है, कि अब समय आ गया है कि जब हम भौतिक सुख-सुविधाओं में कमी कर भारत के भविष्य को भी उज्जवल एवं सर्वसुख सम्पन्न बनाए, अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब हर आम आदमी विभीन्न दुखों से ग्रस्त हो जाएगा।
जागो पार्टी के इस धरने में सौरभ सिंघवी, लक्ष्मीनारायण माली, मधुकान्त शर्मा, शंभू भारती, राजेन्द्र रावल, भूपेश वैष्णषव, मृदुल बरूआ, मुकेश कुमार शर्मा, विवेक जैन, अनिल गुप्ता आदि साथी कार्यकर्ताओं तथा समाजसेवी श्री जगत नागदा, महेश नागदा ने जोर-शोर से अपनी उपस्थिति दी।