उदयपुर। डॉ. धर्मसिंह महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी के कम्प्यूटर अभियांत्रिकी के सहा. प्रोफेसर एवं विश्वविद्यालय इंटरनेट प्रभारी को इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रोनिकस इंजीनियर्स (IEEE) का वरिष्ठ सदस्य उनकी प्रोफेशनल उत्कृ ष्टता एवं तकनिकी उपलबिध के लिए मनोनीत किया गया।
आईईईई दुनिया की सबसे बड़ी प्रोफेशलन संस्था है। इस संस्था का मुख्य उद्देश्यइ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी एवं विज्ञान से सम्बन्धित वैज्ञानिको के सुझाव आमन्त्रित कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लागू करना है।
यह संस्था एवं इसके सदस्य उच्च कोटि के प्रकाशनों, सम्मेलनो, प्रौद्योगिकी मानकों और प्रोफेशनल एवं शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से वैश्विक समुदाय को प्रेरित करती है। डॉ. धर्मसिंह को उनके गत 5 वर्षों के कम्प्यूटर अभियांत्रिकी क्षेत्र में प्रोफेशलन परिपक्वता और उपलब्धियों एवं तीन आईईई वरिष्ठ सदस्य सतीश बाबू, चेयरमैन सीएआई, डॉ. वी.आर सिंह पूर्व निदेशक नेशनल फिजिकल लेबोरेट्री, नई दिल्ली एवं डॉ दीपक गर्ग थापर यूनिविर्सीटी की सिफारिशों से इस सदस्यता से मनोनित किया गया।
आईईईई संचार सोसाइटी के प्रेसिडेन्ट विजय भार्गव, वाईस प्रेसीडेंट, अधिकारी एवं सदस्यों ने डॉ. धर्मसिंह की उपलब्धयों, प्रोफेशन के प्रति समर्पण एवं वर्षों के योगदान को देखते हुए यह मान्यता (Recognition) प्रदान की है।