उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा राजस्थानी भाषा के ब़ावा देने एंव जनता के मनोरंजनार्थ आज पिक्चर पैलेस में राजस्थानी फिल्म राजू बणग्यो एमएलए का प्रीमियर शो आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुर्डिया ग्रुप के वरूण मुर्डिया व विशिष्टज अतिथि गीतांजलि हॉस्पीटल के अंकित अग्रवाल थे।
इन्होंने राजस्थानी भाषा को बढ़ावा देने के लिये शहर की जनता के लिए एक फिल्म का प्रीमियर शो आयोजित करने पर क्लब को बधाई दी। क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि क्लब अपने सामाजिक सेवा कार्यो के साथ-साथ जनता के मनोरजनार्थ कार्यक्रम भी आयोजित करता रहा है। इसी कड़ी में आज उक्त फिल्म का प्रीमियर शो आयोजित किया गया।
फिल्म की पटकथा देश के सफेद पॉश लोगों में फैले भ्रष्टाचार व अराजकता की ओर इंगित करती है कि कि प्रकार ये सफेद पॉश लोग अपने पावर का इस्तेमाल कर देश की भोली-भाली जनता को लूट रहे है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में राजू की भूमिका अरविन्द कुमार ने, दुर्गा की मुख्य नायिका नीलू की अली खान,रघुवीर की हितेश कुमार, राजा की इमरान खान,रानी की इश्का त्रिपाठी तथा विलेन की भूमिका अशोक बांठिया ने अदा कर फिल्म में अपनी -अपनी भूमिका के साथ न्याय किया है। फिल्म के निर्माता हितेश कुमार, निर्देशक सुनीत कुमावत, संगीत अली गनी का है वहीं गीत सुधाकर शर्मा ने लिखे।
सचिव ओ.पी.सहलोत ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी,निर्मल सिंघवी,सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह पंवार ने किया। क्लब की ओर से सभी कलाकारों व निर्माता-निर्देशक का माल्यार्पण कर एंव स्मृतिचिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। तेजसिंह मोदी, परमेश्वकर धर्मावत, गजेन्द्र जोधावत, महादेव दमानी, मुनीष गोयल, महेन्द्र टाया, पदम दुगड़ सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।