Udaipurnews.in का एक विनम्र आग्रह
एक वर्ष पूर्ण होने पर आपके सहयोग के लिए आभार
आज बहुत अभिभूत हैं हम कि हमने अपने एक वर्ष के पड़ाव को पाठकों और दर्शकों के सहयोग से सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। आज से ठीक एक वर्ष पूर्व जब हमने उदयपुर से पहला हिन्दी वेब पोर्टल शुरू करने का प्रस्ताव लोगों के समक्ष रखा था तो सभी का यही कहना था कि उदयपुर के लिए अभी यह बहुत जल्दी होगा।
कुछ वर्ष अभी रुको.. बाद में करना। अभी तो प्रिन्ट मीडिया का जमाना है, लेकिन कुछ कर गुजरने की लगन और इतने वर्षों का अनुभव काम आया और ठीक एक वर्ष पूर्व 25 जुलाई 2011 को पोर्टल की औपचारिक शुरुआत हुई।
इस एक वर्ष में बहुत खट्टे मीठे अनुभव हुए। समाचारों के संकलन में तो कभी कोई दिक्कित नहीं आई लेकिन चूंकि सिर्फ समाचार देने से ही व्यक्ति का पेट नहीं भरता। उस पूरे सिस्टम को चलाने वालों के साथ उनकी आवश्यकताएं भी जुड़ी होती हैं। इसमें कई लोगों का अमूल्य सहयोग मिला, वहीं कई लोगों से उपेक्षाएं भी मिलीं लेकिन उनकी उपेक्षाओं को भी हमने सर आंखों पर रखा और आज सफलतापूर्वक एक वर्ष का पड़ाव पार कर लिया। इस एक वर्ष के सफल पड़ाव में महत्वपूर्ण सहयोगी बने महालक्ष्मी बिल्डहोम, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, सनराईज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, केम्ब्रिज क्लासेज, टेक्नो इंडिया एनजेआर, मेवाड़ हाईटेक इंजीनियरिंग, आर रियल स्टेट, मनोहर स्टूडियो, भूमि विकास बैंक के हम तहेदिल से आभारी हैं जिन्होंने इस शरीर में ऑक्सीजन फूंकने का कार्य किया और इसे सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया।
आभारी हैं हम पोर्टल के मार्गदर्शक और मुख्य् सहयोगी श्री संजय करीर के जिन्होंने समय समय पर अपने अनुभवों से हमें लाभान्वित किया और आगे बढ़ने में सहयोग किया।
आप दर्शकों और पाठकों से एक विनम्र आग्रह है कि क्या हम सही दिशा में जा रहे हैं या इसमें किसी तरह के बदलाव की जरूरत है। आप क्या चाहते हैं और आपको क्या चाहिए, जो अब तक यहां नहीं मिल पा रहा है। कृपया अपनी राय से अवगत अवश्य करायें ताकि आपके अनुसार पोर्टल को ढाला जा सके। इसे आपकी जरूरत बनाया जा सके। गत एक वर्ष में आपने अपने अमूल्य सहयोग से जरूर यह जताया और बताया भी है लेकिन अब बदलाव, अपने अनुसार ढालने के लिए आपके मार्गदर्शन, सलाह की जरूरत है।
आभार उदयपुर न्यूज.इन
Gothwal ji badhi ho ishwer kare din duni raat chauguni pragati karo
Maruti Chatterjee
Eveningpost Jaipue
9928239745