उदयपुर। राजस्थानन विद्यापीठ के प्रबंध अध्ययन संस्थान में संचालित एमबीए में छात्रों का इंडक्श।न कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। गत सप्ताह देश-विदेश से आमंत्रित विद्वानों ने अनुभव का लाभ दिया।
पहले दिन अमेरिका के कनेक्टिकट विश्वपविद्यालय के प्रोफेसर श्या-म एस. लोढा, निज्वो विश्वेविद्यालय, सल्तनत आफ ओमान की डा. कनीज फातिमा तथा वेालनट एज्यूकेशन के सेामदेव मुखर्जी ने प्रबंध के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त सप्ताह में विभिन्न मैनेजमेन्ट गेम्स, औद्यौगिक अनुभव व प्रासंगिक विषयों पर व्याख्यान हुए जिसमें मुख्यत: मेघा गुप्ता, दीपेश कोठारी युवा उद्यमी व पुरुषोत्तम दुबे, युनिट हेड वेस्टसाईड टाटा इंन्टरप्राईजेज थे।
सोमवार को टेक्सटाईल इंडस्ट्री के विख्यात एम. एल. नाहर ने मार्गदर्शन दिया। डा. हिना खान ने साइमुलेशन गेम्स का आयोजन किया। संकाय के निर्देशक प्रोफेसर एन. एस. राव ने सफलता के सूत्रों का हवाला देते हुए छात्रों को अपना मिशन लेने व उसे कामयाब बनाने के लिए दृढ़ संकल्प होने को कहा।