उदयपुर। लायन्स व लायनेस क्लब उदयपुर नीलांजना का पदस्थापना समारोह कल गायरियावास स्थित महावीर एकेडमी में आयोजित किया गया। समारोह के पदस्थापना अधिकारी प्रान्त 323 ई के उप प्रांतपाल (प्रथम) लायन सुरेश गोयल थे।
समारोह को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि महिला क्लब होने के नाते इस क्लब को महिला उत्थान हेतु किये जाने वाले सेवा कार्यो को प्राथमिकता के साथ करने चाहिये ताकि गरीब, असहाय एंव जरूररतंद महिलाओं तक पहुंचा जा सके। इस अवसर पर गोयल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष आभा लोढ़ा,चंचल डूंगरपुरिया, सचिव अनिता सुराणा व उनकी कार्यकारिणी को पदस्थापित कराया। क्लब में इस वर्ष नये सदस्यों के रूप में 6 महिलाओं को सम्मिलित किया गया। जिन्हें पूर्व कोन्सिल चेयरमेन अरविन्द शर्मा ने शपथ दिलायी।
श्रेष्ठ सेवा कार्यो के लिए लायन प्रणिता तलेसरा, लायन नीता खोखावत व अनिता सुराणा को तथा सर्वश्रेठ लायन के लिए प्रियंका तलेसरा को सम्मानित किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष मंजू फत्तावत ने प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत किया तथा निवर्तमान सह-सचिव कल्पना बोहरा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
समारोह को संबोधित करते हुए आभा लोढ़ा ने विश्वास जताया कि वे सभी सदस्याओं के सहयोग से क्लब नये कीतिमान स्थापित करेगा। इस अवसर पर उन्होनें अनेक गांवों के राजकीय उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के विद्याथियों के लिये संबंधित शाला अध्यापकों पाठ्य सामग्री प्रदान की। कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष परमजीतसिंह अरोड़ा, क्षेत्रीय अध्यक्ष राजीव मेहता सहित शहर के अनेक लायन्स क्लबों के पदाधिकारी उपस्थित थे।