गीतांजलि में विश्व स्तनपान सप्ताह पर विविध कार्यक्रम
उदयपुर. गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 1 से 7 अगस्त तक मनाए जा रहे विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत विविध आयोजन कराए जाएंगे। इन आयोजनों के तहत स्तनपान का महत्व व उसके महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी दी जाएगी।
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की प्राचार्या एवं नियंत्रक डॉ. खदीजा ए. सैफी ने बताया कि स्तनपान सप्ताह के आयोजनों के तहत हॉस्पिटल में मरीजों, परिजनों व छात्र—छात्राओं के लिए चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी डॉ. योगेश सिंघल के सान्निध्य में लगेगी। स्तनपान की जानकारी संबंधी शोध करने के उद्देश्यत से शनिवार को फतहपुरा स्थित विद्याभवन टीचर्स टे्रनिंग कॉलेज व सोमवार को सेक्टर 4 स्थित गुरूनानक पीजी कॉलेज की छात्राओं से प्रारूप (परफोर्मा) भरवा कर उनके ज्ञान का आंकलन किया जाएगा। बाद में छात्राओं को ऑडियो—वीडियो के माध्यम से स्तनपान संबंधी विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया जाएगा। यह शोध हॉस्पिटल के कम्प्युनिटी मेडिसन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर डॉ. हरीश माथुर व प्रोफेसर डॉ. एस.एल सोलंकी के निर्देशन में डॉ. मुकुल दीक्षित, डॉ. हेमलता मित्तल, डॉ. रूपेश कुमार, डॉ. सिमी रॉय मिश्रा, डॉ. योगेश सिंघल करेंगे। सप्ताह के तहत रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। साथ ही हॉस्पिटल द्वारा विभिन्न स्थानों, कॉलेजों में स्तनपान संबंधी जानकारी के पेम्पलेट भी वितरित किए जाएंगे।
रोटरी क्लब की चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरमेन डॅा. देवेन्द्र सरीन ने बताया कि भूपालपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं के लिए स्तनपान पर प्रश्रोत्तरी के आयोजन के साथ उन्हें ज्ञानवर्धक जानकारी दी जाएगी। प्रश्रोत्तरी में सही उत्तर देने वाली बलिकाओं को पुरूस्कृत भी किया जाएगा।
क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि इस वर्ष क्लब बेटी बचाओ-बेटी आगे बढ़ाओ अभियान में हिस्सा बन बेटियों को बचाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।