उदयपुर। मंगलवार की सुबह कई लोगों खासकर बच्चों का नींद से उठने पर वर्षा ने स्वागत किया। स्कूवल जाने वाले बच्चों में सुबह वर्षा देखते ही हर्ष की लहर दौड़ गई।
स्कूल जाने की बजाय दौड़ दौड़कर अभिभावकों को उठाने में लग गए कि पापा, देखो बारिश आ रही है। बरसात ने इस बार इतना इंतजार करवाया कि अब बरसात भगवान के रूप में दिख रही है। हर कोई भगवान से यही प्रार्थना कर रहा है कि अब तो बरसो। श्रावण मास बीतने आया है लेकिन आधी बारिश भी नहीं हो पाई है लेकिन अभी भी उम्मीदें हैं। बारिश ने जहां खेतों में फसलों को जीवनदान दिया वहीं जलाशयों में भी पानी की आवक बढ़ने की संभावनाओं को बल दिया। हर किसी की चाहत है कि झीलों में पानी भर जाए। कब झील ओवरफ्लो होगी। सुबह से आसमान में छाए काले बादलों ने आस तो पूरी बंधाई कि अच्छी बारिश होगी लेकिन दिन भर कभी कभी बूंदाबांदी से मन मसोस कर रह गए।