विद्याभवन पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों का कमाल
सूरज के साथ—साथ स्वत: घूमेगा सोलर पेनल
udaipur. आज मोबाईल केवल बातचीत, एसएमएस या ई-मेल का जरिया ही नहीं रहा, बल्कि अब मोबाइल से आप विश्व के किसी भी कोने से सारे इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रोनिक उपकरणों को नियंत्रित कर सकते हैं।
विद्युत संकट के इस दौर में एक ऐसा सोलर ट्रेकिंग सिस्टम भी है जिससे सोलर पेनल सूर्य के साथ-साथ सूरजमुखी के फूल की तरह स्वत: ही घूमता है। विद्याभवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल मेहता ने बताया कि अन्तिम वर्ष इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के शशांक पाराशर, अंकित नागर व उनके साथियों ने प्राध्यापक नितिन सनाढ्य व विभागाध्यक्ष प्रकाश सुन्दरम् के मार्गदर्शन में ऐसा सर्किट तैयार किया है कि व्यक्ति अपने ऑफिस, वाहन में यात्रा करते समय या दुनिया के किसी भी कोने से मोबाईल द्वारा घर, कार्यालय अथवा उद्योग के समस्त इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रोनिक उपकरणों जैसे रेफ्रिजरेटर, माइक्रोवेव ओवन, वॉशिंग मशीन, लाइट—पंखे, म्यूजिक सिस्टम, विद्युत मोटरें, औद्योगिक यन्त्र उपकरण आदि को ऑन ऑफ तो कर ही सकता है, साथ ही आवश्योकतानुसार उन्हें नियंत्रित भी किया जा सकता है। इस यंत्र को बनाने में लगभग दस हजार रू. की लागत आई है। परन्तु यदि इसका उत्पादन बड़े स्तर पर किया जाये तो यह यंत्र पांच हजार रू. की लागत पर बनाया जा सकता है।
इसी विभाग के कैलाश बाघेला, कैलाश मेनारिया एवं साथियों ने एक ऐसा सोलर पेनल तैयार किया है जो वर्तमान में प्रचलित तकनीक की तुलना में कम लागत, कम समय और उच्च दक्षता के साथ सौर ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में रूपान्तरित करने में सक्षम है। यह सोलर पेनल सूर्य के साथ-साथ स्वत: ही घूमता है और सूर्य से आने वाली किरणों को शत प्रतिशत ग्रहण कर पूरे दिन उच्च दक्षता के साथ विद्युत उत्पादन करने में सक्षम है।