एक लाख लोग भोजन प्रसाद लेंगे
मुरारी बापू नाथद्वारा में 18 से
udaipur मिराज ग्रुप की ओर से 18 अगस्त से नौ दिवसीय मोरारी बापू इन नाथद्वारा फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में महाकुंभ सा नजारा होगा। श्रीनाथजी की पावन धरा पर श्रद्धालुओं का ज्वार आयेगा।
इसका आभास नाथद्वारा में हो रही तैयारियों को देखकर ही लगता है जहां करीब 3 लाख स्क्वायर फीट का वाटर प्रूफ शामियाना लग रहा है और करीब 2 लाख स्क्वायर फीट में भोजनशाला का वाटर प्रूफ टेण्ट लग रहा है। जन्माष्टमी से ही विद्युत सज्जा और नगर का निखरा हुआ नज़ारा दिखने लगेगा। आम नागरिकों में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है और प्रतिदिन करीब 50 से 60 हजार श्रद्धालु मोरारी बापू को सुनने यहाँ एकत्रित होंगे। बापू के डायस के पीछे घूमती हुई आकाश गंगा का नज़ारा भी आकर्षण का केन्द्र रहेगा। भोजनशाला की तैयारियों को देखते हुए समझा जा सकता है कि प्रतिदिन यहां एक लाख लोग भोजन प्रसाद लेंगे। सर्विस काउण्टर तक सामग्री पहुंचाने के लिये यहाँ ओवरहेड कनवेयर तकनीक का सहारा लिया जा रहा हैं जो कि अपने आप में अद्भुत है। 18 से 26 अगस्त तक चलने वाले आयोजन के दौरान छोटा संसार यहां होगा क्योंकि विश्व के हर देश से प्रवासी श्रद्धालुओं का जमावडा़ रहेगा। लोगों ने होटल्स बुकिंग करीब एक महीने पूर्व ही कराकर अपनी व्यवस्था को एक मूर्त रूप दे दिया है जिससे आज कई श्रद्धालुओं को कांकरोली और उदयपुर की ओर अपने रुकने की व्यवस्था के लिए रुख करना पड रहा हैं। नाथद्वारा के इतिहास में यह अपने आप में भव्य आयोजन होगा।