उदयपुर। अभी चुनाव आए भी नहीं हैं और छात्र राजनीति छिड़ गई है। ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया जब सुखाडि़या विश्व्विद्यालय के विधि महाविद्यालय में शनिवार को छात्र संघर्ष समिति ने छात्रों को प्रवेश से मना करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
छात्र संघर्ष समिति के अनुसार महाविद्यालय के अधिष्ठातता ने एलएलएम एमबीए के समिति के कार्यकर्ता छात्रों को प्रवेश देने से मना कर दिया था। भारी विरोध के बाद अधिष्ठा्ता ने उन्हें् प्रवेश देना मंजूर किया। समिति ने आरोप लगाया कि उनके साथ दुर्व्यिवहार किया गया। उधर एक अन्य् छात्र संगठन ने अधिष्ठाेता पर आरोपों का विरोध किया और कहा कि अध्या।पक के साथ दुर्व्येवहार कतई बर्दाश्ते नहीं किया जाएगा।