उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर की ओर से गत एक सप्ताह से विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत आयोजित किये जा रहे बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओ अभियान के अंतिम दिन कल 7 अगस्त को प्रात: आठ बजे स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देवाली-फतहसागर की पाल पर एक रैली निकाली जाएगी।
क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत आलोक स्कूल के इन्टरेक्ट क्लब के सदस्य,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भुपालपुरा व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवाली के विद्यार्थी भाग लेकर इसे सफल बनाऐंगे। उन्होनें बताया कि सप्ताह समापन समारोह ख्ेारादीवाड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रात:साढ़े ग्यारह बजे आयोजित किया जाएगा।
अमृतपान है शिशु को स्तनपान कराना
इनरव्हील क्लब द्वारा आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेन्सी में स्तनपान एंव स्वास्थ्य पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॅा. कमला कवंरानी छात्राओं को स्तनपान का महत्व बातते हुए कहा कि शिशु को स्तनपान कराना शिशु के लिए अमृतपान है क्योंकि वह दूध शिशु को अनेक प्रकार की व्याधियों से बचाता है।
डॅा. कवंरानी ने कहा कि स्तनपान कराने से जहंा शिशु बुद्धिमान बनता है और शिशु मृत्यु दर में कमी आती है वहीं वह उसे अनेक प्रकार बीमारियों से लडऩे की शक्ति देता है। नवजात के लिये स्तनपान एक सम्पूर्ण भोजन है। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मधू सूद ने अतिथि स्वागत किया एंव सचिव शकुन्तला धाकड़ ने कार्यक्रम की जानकारी दी। अंत मे सरला बांठिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी प्रकार इनरव्हील सदस्याओं ने आज प्रात: पन्नाधाय चिकित्सालय में धात्री महिलाओं स्तनपान के महत्व के बारें में बताया और उन्हें स्तनपान संबंधी सम्पूर्ण जानकारी युक्त पेम्फलेट दिया।