जार अधिवेशन में 11 सूत्रीय मांग पर आम सहमति
udaipur. राजस्थान पत्रकार संघ (जार ) के तत्वावधान में जोधपुर के मेडिकल कॉलेज के सभागार में प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। दो सत्रों में आयोजित इस सम्मेलन में प्रदेश के पत्रकारों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा तय किया गया कि पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में 11 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपकर उनके निस्तारण की मांग की जाएगी।
प्रांतीय सम्मेलन के प्रथम सत्र का आगाज संत देवनाथ योगी, राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी, जोधपुर सहकारी उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष राहुल पाराशर ने किया। इसमें संत देवनाथ योगी ने पत्रकारों के साथ घटित हो रही असमाजिक तत्वों द्वारा हमले की घटनाओं पर प्रशासन से सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की। अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट रणजीत जोशी ने पत्रकारों को विधिक सहायता नि:शुल्क उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
द्वितीय सत्र में 11 सूत्रीय मांग पत्र पर जार के प्रदेश भर के सदस्यों ने चर्चा की एवं ध्वनिमत से सभी प्रस्तावों को समर्थन देकर सरकार से उन्हे पूरा कराने की सहमति जताई। इससे पूर्व संगठन की चुनावी गतिविधि को भी सभी सदस्यों ने आम समर्थन देकर उमेन्द्र दाधीच को प्रदेश अध्यक्ष एवं डॉ. सुरेन्द्र शर्मा को महासचिव निर्वाचित किया। इस सम्मेलन में राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर दलपत परिहार ने पत्रवाचन कर सदन से आम सहमति का अनुरोध किया। जिसको सभी ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।
प्रांतीय अधिवेशन संयोजक मधुभाई रामदेव ने बताया कि पंचपीठाधीश्वर जगतगुरू गोस्वामी वल्लभलालजी महाराज के सान्निध्य में आयोजित सम्मेलन के समापन सत्र के मुख्य अतिथि सिरोही के पूर्व महाराणा महाराव रघुवीर सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को शॉल ओढाकर व प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया और मीडिया को समाज का आईना बनकर काम करने की सलाह दी जिससे समाज में सच्चाई और संस्कृति बरकरार रह सके।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आरजेएचएस लक्ष्मणदत्त किराडू, समाजसेवी करणसिंह उचियारड़ा, डॉ आनंद गोयल, वरिष्ठ आरएएस अधिकारी जुगलकिशोर मीणा जैसी हस्तियों को भी सम्मानित किया गया। अधिवेशन संयोजक मधुभाई रामदेव ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और सभी पत्रकारों से संगठन को मजबूत करने का आग्रह किया। जिससे पत्रकारों का हित साकार हो सके। संचालन सत्येन व्यास ने किया। दूसरी ओर देर शाम पावटा स्थित व्हाईट हाउस में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व रात्रि भोज का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व सिरोही महाराव रघुवीर सिंह, आरजेएचएस लक्ष्मणदत्त किराडू सहित कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थी।
उदयपुर से सम्मेलन में भाग लेने वाले सदस्यों दिनेश गोठवाल, हरीश पालीवाल, रवि गोठवाल, यश गर्ग सहित अनेक सदस्यों में से पालीवाल ने उदयपुर की ओर से सदन के समक्ष चार सूत्रीय प्रस्तावों, न्यूज वेब पोर्टल का डीपीआर द्वारा पंजीरण किया जाना चाहिये ताकि इनकी जिम्मेदारी निश्चित की जा सके, स्थानीय स्तर पर मनमर्जी से संचालित किये जा रहे केबल या चैनल पर रोक लगायी जाए या उन्हें वरिष्ठ पत्रकार की देखरेख में संचालित किया जाए, जिलास्तरीय समिति व भूखण्ड आंवटन में जार सदस्यों को प्राथमिकता दी जाए, पत्रकारों पर हो रहे झूठे मामलों को दर्ज करने से पूर्व जिला कलेक्टर की अनुमति ली जानी चाहिये तथा डाक बंगलों में पत्रकारों के ठहरने हेतु जार के सदस्यों को प्राथमिकता मिले, को मांग पत्र में सम्मिलित किये जाने की बात कही जिस पर सदन की ओर गौर कर सम्मिलित किये जाने का आश्वासन दिया गया।
We have enjoyed the above article. There are good suggjestions for Journalists.We hope there will be more benefits in future.