विश्व स्तनपान सप्ताह समापन
उदयपुर। स्तनपान महापान, स्तनपान अमृत तुल्य है,स्तनपान मां व बच्चे के लिए आवश्यक, बच्चे को स्तनपान से वंचित न करें आदि तख्तियां लेकर आज करीब 450 स्कूली व नर्सिंग विद्यार्थियों ने देवाली छोर से फतहसागर स्थित गुरू गोविन्द सिंह पार्क तक विश्व स्तनपान सप्ताह के समापन पर रोटरी क्लब उदयपुर की ओर से स्तनपान को बढ़ावा देने हेतु एक रैली निकाली गयी।
जिसे रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 के प्रान्तपाल आशीष देसाई ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि इस रैली में राजकीय माध्यमिक विद्यालय देवली, आलोक स्कूल इन्टरेक्ट तथा मास कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। देसाई ने कहा कि जिस प्रकार बच्चों में विभिन्न प्रकार शरीरिक बीमारियां पायी जा रही है उनका समाधान शिशु जन्म के समय मां द्वारा स्तनपान कराये जाने वाले दूध से ही हो जाता है। अत: मां को अपने शिशु को बीमारियों से सुरक्षित करने हेतु स्तनपान अवश्य कराना चाहिए।
क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया, सचिव ओ.पी.सहलोत, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, अध्यक्ष निर्वाचित बी. एल. मेहता, नक्षत्र तलेसरा, सुभाष सिंघवी, डॅा. निर्मल कुणावत, गिरीश मेहता, पदम दुगड़, डॅा. प्रदीप कुमावत, डॅा. देवेन्द्र सरीन अनेक सदस्य उपस्थित थे।
क्लब की ओर से आज प्रात: साढ़े ग्यारह बजे खेरादीवाड़ा स्थित दिगम्बर जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय में विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए प्रश्रोत्तरी आयोजित की गई जिसमें विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। शिशु रोग विशेषज्ञ डॅा. देवेन्द्र सरीन, क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया,सचिव ओ.पी. सहलोत ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या करणपुरिया सहित अनेक अध्यापकगण व छात्र उपस्थित थे।