udaipur. देश की नं. 1 ट्रेक्टर निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड फर्म इक्यूपमेंट सेन्टर एफ. ई. एस. ने नवीन तकनीकी युक्त महिन्द्रा 395 डीआई एवं 595 डीआई को राज्य में सर्वप्रथम उदयपुर के शिल्पी रिसॉर्ट में आयोजित समारोह में कंपनी के उपाध्यक्ष राजीव रेलन ने राज्य के किसानों के लिए बाजार में उतारा।
महिन्द्रा कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट राजीव रेलन ने आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि कंपनी के उक्त दोनों उत्पाद ताकतवर, किफायती, भरोसेमंद एवं हर कार्य के लिए उपयुक्त नई पीढ़ी के काफी उपयोगी है। अत्याधुनिक तकनीकयुक्त ये ट्रैक्टर इंजन में दबाव के साथ अतिरिक्त हवा को संचार करती है और उसे अधिक ताकत प्रदान करती है। इससे खेती एवं ढुलाई के कार्यों में बेहतर कार्य क्षमता मिलती है।
उन्होंने बताया कि महिन्द्रा कंपनी सदैव अपने सभी उत्पादों को बेहतर कृषि उत्पादकता एवं किसानों की खुशहाली को ध्यान में रखते हुए बनाती है। इसी शृंखला में महिन्द्रा 395 डीआई एवं 595 डीआई ट्रैक्टर का निर्माण किया है जिसमें सबसे किफायती सबसे कम डीजल खपत वाला के. ए. तकनीक से सुसज्जित इंजन है जो उसके आरपीएम के अनुसार ईंधन की टाइमिंग को नियंत्रित करती है। ये ट्रैक्टर खास तौर पर उपलब्ध किसी भी कृषि उपकरण जैसे रोटावेटर, कल्टीवेटर, हैरो एवं लेवलर आदि के लिए उपयुक्त है। इस ट्र्रैक्टर में अत्याधुनिक हाइटेक हाइड्रोलिक्स तकनीकी का समावेश किया गया है जिससे इसे सुगम कार्य करने एवं 1600 किलो तक के उपकरण उठाने की क्षमता मिलती है। ट्रैक्टर में अगले पहियों की ट्र्रेक को एडजस्ट करने की सुविधा उपलब्ध है। जिससे खरपतवार को हटाने में विभिन्न फसलों जैसे सोयाबीन, मूंगफली, गन्ना एवं कपास में सहायता मिलती है।
उन्होंने बताया कि देश में इसका 42-43 तथा राजसथन में 28-29 प्रतिशत मार्केट शेयर है। कंपनी निकट भविष्य में किसानों के लिए और नये उत्पाद लेकर आएगी। कंपनी किसानों को कृषि में काम आने वाली नवीन तकनीकी को ट्रेक्टर के जरिये उन तक पहुंचाने का प्रयास में रही है। इसके अतिरिक्त तेल में डूबे डिस्क बे्रक, पावर स्टीयरिंग, बड़े टायर, सीआरपीटीओ, सूखा एयर क्लीनर और ड्राइवर के लिए आरामदायक जगह भी उपलब्ध है।
clle me 8290202029