गणेश टेकरी पर राज्य सरकार ने दी जगह
मुरारी बापू करेंगे शिलान्यास
udaipur. देश की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा राजस्थान के राजसमन्द जिले के श्रीजी धाम नाथद्वारा के गणेश टेकरी मार्ग में 251 फीट (25 मंजिला) स्थापित होगी। शिलान्यास 18 अगस्त को मुरारी बापू करेंगे। मिराज ग्रुप की ओर से यह मूर्ति बनाई जा रही है।
इसके निर्माण में करीब तीन वर्ष लगेंगे। इसमें महादेव के हाथों में त्रिशूल नहीं होगा और न ही वे आशीर्वाद देने की मुद्रा में होंगे। मस्ती के स्वरूप की अवस्था में स्थापित यह प्रतिमा सीमेंट और कंक्रीट से बनाई जाएगी। इस कार्य को गुडगांव के नरेश कुमार और उनकी टीम अंजाम देंगे। मूर्ति स्थापना के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया राजस्थान सरकार से पूरी हो चुकी है।
ग्रुप के सीएमडी मदन पालीवाल का कहना है कि व्यक्ति की अपनी अपनी मान्यता है और स्वयं से बड़ा प्रमाण दूसरा नहीं होता। हमने अपने विचारों से शिव को स्वीकार किया है। महादेव अजन्मा है इसलिए उनकी एक महाप्रतिमा बनाने का विचार आया। इसे साकार होते देख बहुत प्रसन्नलता है। ग्रुप के पच्चीस वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विश्व को 251 फीट की प्रतिमा समर्पित करते हुए आनंद की अनुभूति है।
I like this page too much coz it gives good news and amazing events. Thanx for creating such page.