udaipur. दक्षिणी राजस्था्न में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के फैलाव के कारण और इसकी चिकित्सार और बचाव को लेकर मोहनलाल सुखाडिया विश्व विद्यालय अगले वर्ष 9 से 11 सितम्बर तक एक अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेन्स का आयोजन करेगा।
कुलपति प्रो आईवी त्रिवेदी ने बताया कि वेक्टचर बोर्न डिजीज से पूरा विश्वक प्रभावित है और उदयपुर संभाग का हिस्सा भी इससे अछूता नही है। इसी के मद्देनजर भारत सरकार की नेशनल एकेडमी आफ विक्टतर बोर्न डिजीज के साथ शनिवार को हुई बातचीत के बाद इस कार्यक्रम को फाइनल किया गया। आयोजन सचिव डा आरती प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन अध्ययक्ष प्रो महीप भटनागर होंगे तथा इस कांफ्रेन्सब में दुनिया भर के करीब 400 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इन तीनों रोगों पर अंतरराष्ट्री य स्तिर की कांफ्रेंस उदयपुर में पहली बार हो रही है।