udaipur. भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ 23 अगस्त को नई दिल्ली में संसद का घेराव करेगा। यह निर्णय गत दिनों पार्टी कार्यालय पर जिलाध्य क्ष दिनेश भट्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में किया गया।
प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी तनवीरसिंह कृष्णावत ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा वैट और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर 23 अगस्त को दिल्ली में संसद भवन के बाहर प्रदर्शन किया जायेगा, तथा केंद्र सरकार से विसंगतियों को रोकने की मांग की जाएगी। प्रदर्शन में संपूर्ण भारत से व्यापर प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता और पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बृजलाल नागदा ने बताया कि प्रदर्शन में भाग लेने के लिए उदयपुर से 200 व्यापारियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक में प्रभुलाल साहू, गेहरी लाल जैन, बसंत वैष्णव, भीमसिंह पंवार, विनोद बंसल सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।