रोटरी क्लब एलिट का पदस्थापना समारोह
udaipur. रोटरी क्लब एलिट का वर्ष 2012-13 का पदस्थापना समारोह कल होटल अलका में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी तथा पदस्थापना अधिकारी सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी थे।
मुख्य अतिथि सिंघवी ने कहा कि सेवा कार्यो में हो रही प्रतिस्पर्धा का लाभ पीडि़त पक्षों को मिल रहा है। सेवा में प्रतिस्पर्धा होने से कार्यो में पारदर्शिता आती है। सेवा कार्य करने से पूर्व क्लबों को अपनी प्रथमिकता निर्धारित करनी चाहिए।
सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी अध्यक्ष आर.के.सिंह, सचिव पुनीत सक्सेना,निवर्तमान अध्यक्ष दिलीपसिंह, अध्यक्ष निर्वाचित प्रदीप गुप्ता,यशवन्त मण्डावरा,आशीष चोर्डिया,अंकित जैन, प्रशान्त जैन, रमेश मेहता, सरिता दुगड़, हिमांशु शर्मा, सुनील वस्तावत, प्रशांत दोशी, सुधीर दुगड़ को तथा नये सदस्य के रूप में बसन्त सागर को पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि रोटरी भी चाहती है कि स्थानीय स्तर से लेकर वैश्विक स्तर पर सेवा के जरिये शान्ति बनी रहे और उसी कड़ी में वह हमेशा प्रयासरत रहती है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर.के.सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वरा कैदियों को दी जा रही सुविधाएं भी अपर्याप्त होती है इसलिए क्लब द्वारा इस वर्ष उनके लिए विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में वापस लाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त रोगियों के लिए विविध प्रकार के मेडीकल केम्प लगाए जाऐंगे।
बुलेटिन संपादक यशवंत मण्डावरा ने अतिथियों के हाथों क्लब बुलेटिन द टाइम्स ऑफ एलिट का विमोचन कराया। प्रारंभ में निवर्तमान अध्यक्ष दिलीपसिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। अंत में सचिव पुनीत सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि क्लब द्वारा गोद लिए गये लखावली स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा। प्रारंभ में मोनिका वस्तावत ने ईश वंदना प्रस्तुत की। क्लब की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। संचालन प्रियंका चोर्डिया व राधिका मण्डावरा ने किया।