मुरारी बापू के स्वागत को बेताब नाथद्वारा
नाथद्वारा। श्रीजी की नगरी नाथद्वारा में 18 से 26 अगस्त तक मिराज ग्रुप की ओर से आयोजित ‘मुरारी बापू इन नाथद्वारा फेस्टिवल’ महाकुंभ की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। पूरा नगर लकदक रोशनी से नहा उठा है।
मिराज समूह की ओर से होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर लोगों के इंतजार की घड़िया समाप्त हो चुकी है, मुरारी बापू के स्वागत के लिए पूरा नगर पलक पावड़े बिछाये खड़ा है। कार्यक्रम की भव्यता को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह आयोजन नाथद्वारा के इतिहास में स्वर्णिंम पृष्ठ बनकर जुड़ जाएगा। ‘मुरारी बापू इन नाथद्वारा फेस्टिवल’ का नजारा महाकुंभ सा होगा। श्रीनाथजी की पावन धरा पर आठ दिन तक श्रद्धालुओं का ज्वार आएगा। आयोजन के लिए करीब 3 लाख वर्गफीट का वाटर प्रूफ शामियाना व करीब 2 लाख स्क्वायर फीट में भोजनशाला बनकर तैयार है। भोजनशाला में प्रतिदिन यहाँ एक लाख लोग भोजन प्रसाद लेंगे। सर्विस काउण्टर तक सामग्री पहुंचाने के लिये ओवरहेड कनवेयर तकनीक का सहारा लिया गया हैं जो अपने आप में अनूठा है। यह आयोजन राजस्थान का भव्य आयोजन है।
महाकुम्भ में भाग लेने हनुमान नाथद्वारा आये
मुरारी बापू के धर्मोपदेश में भाग लेने के लिए राम भक्त हनुमान जी नाथद्वारा आये है, हनुमानजी बापू के स्थान गुजरात के महुवा से नाथद्वारा आये हैं, हनुमानजी बापू के धर्मोपदेश के समय में बापू के उपदेश स्थल के वहां आकाश गंगा के आगे बिराजेंगे, सुनहरे पीले रंग से सुशोभित हनुमानजी की ग्यारह फीट की इस प्रतिमा का वजन साढे़ चार टन है तथा यह प्लास्टर ऑफ़ पेरिस से निर्मित है। ध्यान की मुद्रा में हनुमान जी की यह आवक्ष प्रतिमा है, मूल प्रतिमा महुवा में बिराजित है जो पंच धातु से निर्मित है। ‘मुरारी बापू इन नाथद्वारा फेस्टिवल’ महाकुंभ में लाखो लोगों को उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा। कार्यक्रम के संयोजक मदन पालीवाल का कहना है कि मूल रूप से तो बापू राम कथा का रसावधान करते है लेकिन इतिहास कहता है कि ब्रहमांड में जहां कहीं भी ऐसी रामकथा का आयोजन होता है तो भगवान पुरुषोतमजी के भक्त हनुमानजी का ईश्वकर से वादा है कि वह उस रामकथा को नहीं छोड़ते है, हनुमानजी की उपस्थिति तब तक रहती है जब तक एक व्यक्ति भी राम कथा करता रहता है, इसीलिए राम भक्त हनुमानजी महुवा से महाकुम्भ में हिस्सा लेने नाथद्वारा आये हैं। धर्मोपदेश के बाद फिर से हनुमानजी महुवा प्रस्थान कर जाएंगे।
प्रस्तुतियों से मचेगी धूम
19 अगस्त : निलेश भारती व बलजिंदर के साथ ही प्रिंस ग्रुप
20 अगस्त : प्रसिद्ध सूफी गायिका कविता सेठ
21 अगस्त : प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर का गायन
22 अगस्त : प्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान
23 अगस्त : रूप कुमार व सोनाली राठौड़ की प्रस्तुतियां
24 अगस्त : पार्श्वोगायक के.के. की शानदार प्रस्तुतियां
25 अगस्त : मुशायरा में भारत और पाकिस्तान के शायरों की प्रस्तुतियां, शायर एवं गीतकार जावेद अख्तर भी शिरकत करेंगे।