udaipur. दाऊदी बोहरा जमात शनिवार को ईद मनाएगा। ईद की नमाज विभिन्न मस्जिदों में अदा की जाएगी। इससे पूर्व समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को आखिरी रोजा रखा वहीं ईद की तैयारियां भी जोरों पर रही। ईद के एक दिन पहले विशेष नमाज व इफ्तारी में समाज के लोगों ने शिरकत की।
ईद की नमाज विभिन्न मस्जिदों अदा की जाएगी। ईद को लेकर रूत्री-पुरुष और बच्चों में अपार उत्साह देखा गया और बाजारों में खरीददारी बढ़ गई। ईद की नमाज के बाद लोग एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देंगे। साथ ही घर-घर जाकर भी ईद मुबारकबाद देने का सिलसिला दिन भर जारी रहेगा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान, केन्द्रीय मंत्री डॉ. सी. पी. जोशी, चित्तौड़ सांसद डॉ. गिरिजा व्यास, उदयपुर सांसद रघुवीर मीणा, उदयपुर जिला कांग्रेस मीडिया सेन्टर अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा, सचिव अली कौसर, पार्षद मुस्लिम बन्दूकवाला ने बोहरा समुदाय को ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने ईद के मुबारक मौके पर सभी कौमों से आपसी भाईचारे एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की।