शनिवार को होगा मतदान
उदयपुर. सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय व महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शनिवार को छात्रसंघ चुनाव होंगे। सुखाडिय़ा विवि में 8130 तथा महाराणा प्रताप कृषि विवि से 3104 मतदाता हिस्सा लेंगे।
दोनों ही विवि में मतदान सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक होंगे। दोपहर 2 बजे से मतगणना होगी तथा शाम 4 बजे तक परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पद छात्र संघर्ष समिति की तरफ से दीपक शर्मा, एनएसयूआई से गजेंद्र राणा, एबीवीपी से पंकज बोराणा तथा डेमोक्रेटिक स्टूडेंट सोसायटी से अजितेश रॉय चुनाव मैदान में हैं।
सुखाडि़या विश्विविद्यालय के छात्र कल्यााण अधिष्ठारता एवं मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. कैलाश सोडाणी ने बताया कि मतदान के लिए साइंस व आर्ट्स कॉलेज में 6, 6, कॉमर्स कॉलेज में 4, लॉ कॉलेज 2 एवं एफएमएस कॉलेज में 1 बूथ बनाया गया है। हर मतदाता को केंद्रीय छात्रसंघ, कॉलेज कार्यकारिणी सहित विवि प्रतिनिधि के लिए 9 मत देने होंगे।