उदयपुर। राजीव गाँधी की 68वीं जयंती पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षा प्रकोष्ठ की ओर से समोर बाग स्थित किड्स प्लेनेट स्कूल में शिक्षा की दशा व दिशा विषयक संगोष्ठी् का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि वासुदेव शास्त्री थे। अध्यटक्षता संदीप सिंघटवाडिया ने की। अतिथियों ने राजीव गाँधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। शास्त्री ने कहा कि अनिवार्य शिक्षा अधिनियम लागू होने के बाद प्रारभिक शिक्षा से लेकर विश्वविद्यालय तक की शिक्षा में नवीन संचार से भारी असंतुलन हो गया हैं।
विशिष्टी अतिथि डॉ. गोपाल व्यास ने बताया कि राजस्थान में एनसीआरटी सीलेबस लागू करके छात्रों के साथ खिलवाड़ किया है। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल जैन ने रोष जताते हुए •हा •ि समुचित संसाधनों एवं विद्यालयों में निर्धारित संया में शिक्षकों के नहीं होने से शिक्षा में गुणवत्ता लाने के समस्त प्रयास निरर्थक हो जाएंगे। संगोष्ठी में प्रदेश महामंत्री किशनचंद चौधरी, जिला अध्यक्ष रमंश व्यास, पार्षद भरत आमेटा, महेशचन्द्र श्रीमाली, नारायण सिंह डोडीया ने भी विचार व्यक्त किये। प्रदेश महामंत्री अबालाल पालीवाल ने भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 86 की व्यवस्थाओं पर प्रकाश डाला।