udaipur. नगर परिषद ने शहर की सुंदरता को प्रभावित कर रहे बेतरतीब व बिना अनुमति पोस्टर्स व बैनर्स लगाने को लेकर चार लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कराए हैं। यह जानकारी जिला कलक्टर हेमंत गेरा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला अधिकारियों की हुई बैठक में दी गई।
बैठक में नगर परिषद के प्रतिनिधि ने बताया कि सम्पति विरुपण निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए सूरजपोल तांगा स्टेण्ड पर अमित भदादा द्वारा लगाए गए विज्ञापन एवं फ्लेक्स पर सूरजपोल थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया हैं। इसी तरह से सूरजपोल चौराहा एवं दुर्गानर्सरी रोड पर आकाश कोठारी द्वारा लगाई गई प्रचार सामग्री, दुर्गानर्सरी के सामने अनिल शर्मा द्वारा अनाधिकृत रुप से लगाई गई प्रचार सामग्री के संबंध में भूपालपुरा थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया हैं।
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा घोषित नई तीन तहसीलों लसाडिया, बडगांव एवं गिर्वा के लिए भूमि आरक्षित कर दी गई हैं। महिला पॉलोटेक्निक महाविद्यालय के लिए भी भूमि आरक्षित कर दी गई हैं। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से कहा कि वे उन सरकारी भवनों की सूची बनाकर प्रस्तुत करें जिनकी मरम्मत पर दो लाख रुपये तक व्यय संभावित हैं।