udaipur. हेयर एण्ड ब्यूटी ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान एवं ऑल इन्डिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएशन की ओर से भीलवाडा़ में ’हेयर सफारी’ का आयोजन 28 अगस्त को होगा। यह कार्यक्रम भीलवाडा के राजीव गांधी ऑडिटोरियम में युबह 10 बजे से प्रारम्भ होगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने बताया कि हेयर सफारी 2012 भीलवाडा में देश के जाने-माने 20 हेयर एव ब्यूटी एक्सपर्ट पहुच रहे हैं, जिसमें मूख्य अतिथि अहमद हबीब, हरीश भाटीया एवं अतिथि उदय टके (हेयर एक्सपर्ट मुम्बई ) परवेज हबीब (हेयर एक्सपर्ट दिल्ली) संगीता चौहान (अध्यक्ष आईबा) , श्याम भाटीया (हेयर एक्सपर्ट मुम्बई) सेवियो जॉन परेरा (हेयर एक्सपर्ट मुम्बई) सलिम गुलजार (हेयर एक्सपर्ट दिल्ली), मास्टर पंकज (हेयर एक्सपर्ट अहमदाबाद) अपर्णाबेन दवे (हेयर एक्सपर्ट अहमदाबाद), अनुपम (टेक्निसियन टेक ईटली) लु सिन्थिया (आई लेसेस एक्सपर्ट सिंगापुर) इन्दिरा आहलुवालिया (मेकअप आर्टटिस्ट पंजाब ), मिनाक्षी पुरानिक इन्दोर (अध्यक्ष ब्यूटी ऑर्गेनाईजेशन) निलेश पारिक (हेयर एक्सपर्ट अहमदाबाद) मोना रामपाल शर्मा (कॉनफेड चेयर मेन भीलवाडा) रविन्द्र वाग (मेकअप आर्टटिस्ट मुम्बई) प्रदीप कुमार (कोरपोरेट स्पा हेड अमन्तरा स्पा) इस के अलावा राजस्थान के प्रत्येक शहर से 1000 ब्यूटी एक्सपर्ट भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
संगठन के उदे्श्य् के अनुसार कार्यक्रम में हेयर कटिंग कला को भी केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय सम्मान दिलाने की मांग उठाई जाएगी। अहमद हबीब एवं हरीश भाटीया को हेयर एण्ड ब्यूटी के क्षैत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया जाएगा। आरम्भ में भीलवाडा के स्थानीय 30 हेयर एक्सपर्ट द्वारा विश्व विख्यात हेयर एक्सपर्ट विडाल ससुन की याद में मॉडल तैयार करकें ’विडाल राउण्ड’ से कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा। उदयपुर शहर से लेकसिटी ब्यूटी क्लब व सेन क्षौर कलाकर मण्डल के 100 प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।