उदयपुर। फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने कहा कि रामकथा में आना मेरे अच्छे कर्मों का ही प्रतिफल है नाथद्वारा में मुरारी बापू की कथा में शिरकत करने पहुंचे ऋषि कपूर ने मिराज ग्रुप के सीएमडी मदन पालीवाल के निवास पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि में इस महाकुम्भ में शामिल होकर आज धन्य हो गया हूं।
कपूर ने कहा कि बापू की राम कथा में शामिल होने का मुझे दूसरी बार सौभाग्य प्राप्त हुआ है और इतनी जनमदिनी इतना लोगों का समंदर देख कर एसा लग रहा ह साक्षात् भगवान के दर्शन यहाँ प्राप्त हो रहे है । कार्यक्रम के आयोजक मिराज ग्रुप के सीएमडी मदन पालीवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा की उन्होंने इस महाकुम्भ में मुझे शामिल किया, इसका में ह्रदय से आभारी हॅु। ऋषि कपूर ने कहा कि राजस्थान से उनका विशेष लगाव है। उनकी पहली फिल्म लैला मजनूं भी राजस्थान के बीकानेर में शूट हुई थी।
अभिनेत्री विद्या मालावडे : विद्या मालावडे ने कहा कि श्रीजी प्रभु की नगरी में आकर रामकथा सुनना उनके लिए खास महत्व रखता है। उन्होंने बापू के मुखारबिंद से मानस प्रेम का रसपान किया। उनकी नाथद्वारा की यह पहली यात्रा है। यहां आकर वे अभिभूत है। रामकथा का श्रवण कर उन्हें एक नई अनुभूति प्राप्त हुई है। यह अवसर मुझे पालीवाल जी के कारण मिला और उन्होंने जब मुझे कहा तो मैं मना नहीं कर सकी ।
गायक रूपकुमार राठौड़ –
प्रसिद्ध गायक रूपकुमार राठौड़ ने कहा कि मुरारी बापू के सामने प्रस्तुति देना उनके लिए महत्वपूर्ण क्षण है। बापू के समक्ष प्रस्तुति देना ही उनके लिए बहुत बड़ा दिन है। राठौड़ ने कहा कि मैं स्वयं राजस्थान का हूं। यहां की माटी के कण-कण में संगीत रचा बसा हुआ है। मुरारी बापू भी संगीत प्रेमी है ओर गायक कलाकारों के संगीत को सुनकर उन्हे प्रसन्नता होगी।