आंचल व प्रांजल ने जेबखर्च बचाकर मदद की ‘परवरिश’ की
उदयपुर। महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर स्कूल के बच्चे आज ‘वेदांता खुशी अभियान’ के तहत देबारी स्थित बाल कल्याण केन्द्र परवरिश के बच्चों से मिले। यह केन्द्र वेदांता-हिन्दुस्तान जिंक द्वारा संचालित है।
महाराणा मेवाड़ विद्या मन्दिर स्कूल के बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम तैयार किये जिसे उन्होंने बाल-कल्याण केन्द्र के बच्चों के समुख प्रस्तुत किया। स्कूल की दो छात्राएं आंचल एवं प्रांजल ने अपने जेब खर्च की राशि से बचत कर परवरिश केन्द्र के बालकों को उपहार भेंट किये तथा वहां कार्यरत कर्मचारियों को भी उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों से मिलकर महाराणा मेवाड़ विद्या मन्दिर स्कूल के बच्चों में बहुत उत्साह था तथा यह ‘खुशी’ न सिर्फ इन बच्चों में बल्कि आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों में भी विद्यमान थी।
‘वेदांता खुशी’ वेदान्ता समूह का गरीब बच्चों के प्रति एक महा जागरूकता अभियान है जिसके अंतर्गत भारत में रहने वाले गरीब व असहाय बच्चों के प्रति आम जनता में सद्भावना, स्नेह एवं जिम्मेदारी सुनिश्चित करना है। ‘वेदान्ता खुशी’ अभियान का आरंभ अप्रैल 2012 में एक ब्लॉग www.khushi-creatinghappiness.blogspot.in के जरिये किया गया। इसे फेसबुक पर भी संचालित किया गया।
अभियान से अब तक भारत सहित कुछ अन्यo देशों से करीब 10 हजार से अधिक लोग जुड़ चुके हैं तथा ब्लॉग पर तकरीबन 30 हजार से अधिक पेज व्यूज देखे जा चुके हैं।
‘वेदान्ता खुशी’ फेसबुक पर शिक्षा स्वास्थ्य व कुपोषण से जुड़ी 10 गहन चर्चाएं हो चुकी है जिसमें कुल मिलाकर लगभग 900 लोग सम्मिलित हुए। अभियान से अब कॉलेज व स्कूल के बच्चे भी जुडऩे लगे है।