udaipur. दुर्गा नर्सरी रोड पर शुक्रवार को कथित रूप से अपहृत हुए अधिवक्ता व हैण्डी क्राफ्ट व्यपवसायी को घंटाघर पुलिस ने बोगस ग्राहक बनकर उठा लिया था और घंटाघर थाने में बंद कर दिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस की स्पेनशल टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक के पास पुरा महत्वर की कटार है, जिसका वह सौदा कर रहा है। इस पर बोगस ग्राहक बनकर स्पे शल टीम ने चित्तौेड़ निवासी अधिवक्ताज अनिल सेन एवं सेक्ट र 7 निवासी आदर्श कुमार से संपर्क किया। दोनों ने कटार की कीमत साढे़ सात लाख रुपए बताई। सौदा तय होने के बाद अधिवक्ता कार से उदयपुर आ गया और टीम से संपर्क किया। टीम ने दुर्गा नर्सरी रोड बुलाया जहां सौदेबाजी के दौरान अधिवक्तार के पास पुरा महत्व की कटार व लेख मिले। टीम ने कटार के बिल के बारे में पूछा और बिल नहीं होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया।
इससे पूर्व हुई सौदेबाजी में भगवान पार्श्वनाथ की सोने की मूर्ति भी होना बताया जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई गई। मूर्ति सेक्टर 4 निवासी किसी व्योक्ति के पास होने की जानकारी देने पर पुलिस ने रात्रि को ही उक्त व्यनक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इस व्याक्ति ने मूर्ति कहीं अन्ये होना बताया। वहां से पुलिस ने मूर्ति बरामद तो कर ली लेकिन मूर्ति पर सिर्फ सोने की पॉलिश चढ़ी होना पाया। सुबह समाचार पत्रों में जब अधिवक्ता व उसके एक मित्र के गायब होने का समाचार पढ़ा तो पुलिस ने दोनों को पेश किया जहां से उनकी जमानत हो गई।