अन्तर विद्यालय डांस प्रतियोगिता में एमएमपीएस प्रथम
udaipur. ईस्ट और वेस्ट ईण्डिया इज द बेस्ट, जय हो जय हो, देश रंगीला रंगीला और इसी तरह के कई देशभक्ति गीतों पर जब विभिन्न 12 स्कूलों से आये बालक-बालिकाओं ने अपनी एक से बढकर एक मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी तो सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय का सभागार सम्पूर्ण रूप से देशभक्तिमय हो गया।
सभागार में उपस्थित सभी दर्शक निन्तर तालियों की करकल ध्वनि से सभागार को गूंजायमान करने के साथ ही प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते रहे। अवसर था सर्वधर्म मैत्री संघ एवं द यूनिवर्सल स्कूल, फतहपूरा द्वारा आयोजित अन्तर विद्यालय डान्स प्रतियोगिता का जिसमें *एक शाम देश के नाम* थीम पर आधारित सांस्कृतिक संध्या में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ इस प्रतियोगिता का समापन सुखाडिया विश्वविद्यालय सभागार में शनिवार शाम हुआ।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर उदयपुर हेमन्त गेरा, द यूनिवर्सल स्कूल के निदेशक संदीप सिंघटवाडिया एवं फादर नॉर्बट द्वारा माँ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण से हुई। शुभारंभ के पश्चात् मंच का संचालन कर रहे शायर मुश्ताक चंचल ने अपनी शायरियों के माध्यम से बखुबी मंच संचालन करते हुए समां को बाँधे रखा तथा एक के बाद एक सुन्दर प्रस्तुतियों के लिए प्रतिभागियों को आमंत्रित किया। विभिन्न 12 स्कूलों से आये बच्चों ने सभी देश भक्ति पर आधारित गीतों पर अपनी प्रस्तुतियाँ दी।
मुख्य अतिथि जिला कलक्टर हेमन्त गेरा ने कहा कि फादर नॉबर्ट एवं संदीप सिंघटवाडिया का यह प्रयास सराहनीय हैं। बच्चों की गई प्रस्तुतियों पर उन्होने कहा कि सभी ने इतनी अच्छी प्रस्तुतियाँ दी हैं कि अब कुछ भी कहने की जरूरत नही लगती। उन्होंने कहा कि देश नम्बर 1 है और रहेगा, हम हिन्दु, मुस्लिम, सिख, ईसाई इस जातिवाद को छोड़कर सिर्फ भारतीय बनें। हम साडा हक के साथ साडा दायित्व भी कहें और उस दायित्व को समझे भी।
सर्वर्धम मेत्री संघ के निदेशक फादर नॉबर्ट हेरमन ने बताया कि यह प्रतियोगिताएँ पिछले एक महीने से विभिन्न स्कूलों में आयोजित कि जा रही थी जिसमें कुल 60 स्कूलों ने भाग लिया और फाईनल प्रतियोंगिता आज सांस्कृतिक संध्या के रूप में आयोजित की गई जिसमें 12 स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के निणार्यक के रूप में प्रीति अग्रवाल प्रो. श्रमजीवी, चन्द्रकला चौधरी एंव ऋतु वैष्णव ने अपना दायित्व निभाते हुए डांस में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल को प्रथम, द यूनिवर्सल स्कूल, फतहपूरा को द्वितीय एवं सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल को तृतीय स्थान दिया। सांत्वना पुरस्कार सेंट एन्थोनी स्कूल हिरण मगरी एवं सेंट पॉल स्कूल को मिला। डांस प्रतियोगिता के साथ ही कार्यक्रम में गीत, भाषण, फैन्सी ड्रेस, चित्रकला में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को भी पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र फादर नॉबर्ट हरमन, संदीप सिंघटवाडिया, डॉ. सुजानसिंह छाबडा, डॉ. जोसफ पतालिल, ब्रहमाकुमारी रिता, प्रो.फारूख बक्षी, एम.एम कुदाल, महंत सुरेश गिरी द्वारा प्रदान किये गये।