udaipur. राजस्थान विद्यापीठ एवं कुल कर्मचारी संघ, उदयपुर ने चांसलर एवं वाइस चांसलर को अपनी मांगों का समाधान करने के लिए 2 सितम्बर 2012 तक का ज्ञापन देते हुए मांगें पूरी नहीं होने पर 3 सितंबर से आमरण अनशन की चेतावनी दी है।
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुभाष बोहरा एवं महामंत्री डॉ. हेमशंकर दाधीच ने ज्ञापन में लिखा है कि 13 जून, 2012 को हुए समझौते की अधिकतर मांगे अभी तक नहीं मानी गई है और इससे कार्यकर्ताओं में तीव्र रोष है। ज्ञापन में कुल प्रमुख प्रफुल्ल नागर के विरूद्ध हुई जांच को सार्वजनिक करते हुए अविलम्ब पद से हटाने, वर्तमान व्यवस्थापिका का पुनर्गठन करने, अजमेर स्थिति विजयसिंह पथिक श्रमजीवी महाविद्यालय की अवैध ट्रस्ट डीड को लेकर पुलिस में एफआईआर कराने तथा संगठन सचिव भंवर गुर्जर की 31 अगस्त, 2012 को सेवा अवधि पूर्ण होने पर आगे अवधि नहीं बढ़ाने का है। यह भी कहा गया कि यदि ये मांगे स्वीकार नहीं की गई तो 3 सितम्बर 2012 को संस्था की सभी इकाईयां बंद करते हुए आमरण अनशन किया जाएगा।