udaipur. मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय ने वन्दना सांखला को स्विस एल्विनो मूषक में कैडमियम क्लोराइड प्रेरित जीनिय विषाक्तता पर कुरकुमिन का परवती रक्षात्मक एवं निवारात्मक प्रभाव का मूल्यांकन विषय पर पीएचडी प्रदान की है।
यह शोध उन्होंने विज्ञान महाविद्यालय के सहायक प्राचार्य डॉ. प्रीति सिंह के निर्देशन में किया। शोध में पाया कि नियमित रूप से हल्दी की सही मात्रा में सेवन से कैडमियम जैसी भारी धातु की विषाक्तता को कम किया जा सकता है।