यातायात नियंत्रण की नई व्यअवस्थाज देखने जाएंगे अन्य शहर
यातायात प्रबंध समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय
उदयपुर। जिलास्तरीय यातायात प्रबंध समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर हेमन्त कुमार गेरा ने कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में उदयपुर शहर में यातायात नियन्त्रण सहित संदिग्धों की पहचान के लिये शहर के प्रवेश द्वारों से महत्वपूर्ण चौराहों एवं स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने नगर विकास प्रन्यास सचिव से कहा कि शहर में यातायात प्रबन्धन को नई तकनीक से जांचने ओर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये वे शहर के प्रवेश द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं। उन्होंने नगर परिषद् आयुक्त से कहा कि वे प्रथम चरण में यातायात पुलिस द्वारा चिन्हित 14 स्थानों में से प्रथम चरण में 10 स्थलों पर कैमरे लगाएं।
अशोक नगर में सड़क होगी चौडी़
बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार शास्त्री सर्कल से अशोक नगर जाने वाले मार्ग पर यातायात दबाव को नियन्त्रित करने के लिये सड़क के बांयी ओर स्थापित फुटपाथ को तो$ड कर स्लोप रूप दिया जाएगा ताकि वहां व्यवस्थित रूप से वाहन पार्किंग होने के साथ उपलब्ध स्थान का सही उपयोग हो सके।
यातायात नियन्त्रण के लिये दल अन्य शहरों में जायेगा
शहर में यातायात नियन्त्रण की नई व्यवस्था लागू करने के लिये जिला कलक्टर ने नगर विकास प्रन्यास, यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग से कहा कि वे एक संयुक्त अध्यन दल बनाकर हैदराबाद, बेंगलोर या दिल्ली जैसे शहरों में जाकर अध्ययन करे। बैठक में अतिरिक्त प्र्रादेशिक परिवहन अधिकारी मन्नालाल रावत ने बिन्दुवार गत बैठक की कार्यवाही का विवरण प्रस्तुत किया।
यातायात दबाव पर सीटीएई का प्रस्ताव
बैठक में पूर्व में लिये गये निर्णय के अनुसार शहर के विभिन्न स्थलों एवं मार्गों पर यातायात दबाव एवं प्रवाह का अध्यन कर सीटीएई के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सूरजपोल का अध्यन रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। प्रस्तुत रिपोर्ट में बताया गया कि लाल बत्ती पर लगाये गये टाईमर को यदि अत्याधुनिक किया जाए तो लंबी कतार के अनुसार स्वत: ही समय निर्धारित हो जाता है जिससे लम्बी कतार में लगे लोगों को फायदा मिलेगा तथा यातायात नियंत्रित हो सकेगा। जिला कलक्टर ने यातायात पुलिस से कहा कि वे चौराहों एवं व्यवस्थतम स्थलों पर खडे़ रहने वाले भारी एवं छोटे वाहनों को तत्काल हटाये और उनके चालान भी बनाए।
इसके अलावा बैठक में पेड पार्किंग, सड़क किनारे पीली पट्टी का अंकन, प्रतापनगर चौराहे पर यातायात नियन्त्रण के लिये फ्लाई ओवर बनाने, रोड़ डिवाईडरों पर कट को कम करने, बसों के संचालन आदि बिन्दुओं पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिये गये। इस अवसर पर नगर परिषद् सभापती श्रीमती रजनी डॉंगी एवं समिति के मनोनित सदस्यों ने भी सुझाव दिये। बैठक में नगर विकास प्रन्यास सचिव डॉ.आर.पी.शर्मा, नगर परिषद् आयुक्त सत्यनारायण आचार्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) जगदीश नारायण मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजराज सिंह, जिला परिवहन अधिकारी मुरलीनारायण माथुर सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजुद थे।