विद्यापीठ के होम्योपैथिक कॉलेज में एल्युमिनी मीट
udaipur. जनार्दनाय नागर राजस्थान विद्यापीठ विवि के संघटक होम्योपैथिक कॉलेज में आयोजित एल्युमिनी मीट में हिस्सा लेने आए पूर्व छात्रों ने वर्तमान छात्रों को शोध और आर्टिकलशिप के लिए कई गाइडलाइन दी।
एमबीए कॉलेज के सभागार में हुई इस आयोजन में गत पांच से आठ वर्ष पहले पास आउट हुए 105 सीनियर ने हिस्सा लिया था। जो राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र आदि राज्यों से आए थे। इस अवसर पर सीनियर स्टूडेंट्स ने एक साथ बैठकर पुरानी यादों को ताजा किया तथा जूनियर छात्रों ने भी उनके साथ अनुभव बांटे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाश शर्मा थे।
कम्युनिटी सेवा से जुड़े : विद्यापीठ के सीनियर छात्र डॉ. विनय जैन ने जूनियर छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने शोध कार्य में ग्रामीण क्षेत्रों को आधार बनाते हुए कम्युनिटी सेवा से जुडक़र कार्य करें। अपने अध्ययन के साथ साथ समाज सेवा से भी जुड़े। इस अवसर पर इंटरनेशनल मैगजीन में आर्टिकल छपने पर डॉ. दिव्य वर्मा को सम्मनित किया गया। इसके अतिरिक्त आरपीएससी के माध्यम से विभिन्न पदों पर चयनित हुए पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
रही सांस्कृति कार्यक्रमों की धूम : पूर्व छात्रों के लिए वर्तमान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा था। जूनियर छात्रों की प्रस्तुतियां देखकर सीनियर्स भी खुद को रोक नहीं पाए और उनके साथ झूमने लगे। पूर्व छात्रों को जिलावार प्रभारी बनाया गया। निदेशक डॉ. अमिय गोस्वामी ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन डॉ. कीर्ति सोलंकी तथा डॉ. बनीता रसीद ने किया।