जिलाध्यक्ष ने प्रारम्भ की नियुक्ति की कवायद
udaipur. देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमो का ब्लॉक स्तर के मीडिया के साथ समन्वय स्थापित कर प्रचार प्रसार का कार्य करने हेतु उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अन्तर्गत आने वाले सभी 15 ब्लॉको में ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता नियुक्त करने की कवायद प्रारम्भ कर दी है।
जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों को पूर्ण सर्मपण, सक्रियता वाले कार्यकर्ता जिसे कम्प्यूटर का व्यवहारिक ज्ञान, ई-मेल तथा वेबसाइट का अवलोकन करने एवं समाचार निर्माण व प्रेषण का कार्य करने वाले कार्यकर्ता का नाम 15 दिन में चयन कर जिला कांग्रेस कमेटी को भेजने के निर्देश दिये। झाला ने प्रवक्ता हेतु युवाओं को प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिए।
जिला प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि ब्लॉक अध्यक्षों से पूर्ण बायोडेटा सहित प्राप्त नामों पर जिलाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस की अनुशंसा के बाद इन नामो को प्रदेश कांग्रेस भेजा जायेगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की स्वीकृति के पश्चात ब्लॉक स्तरीय प्रवक्ता के नामों की घोषणा की जायेगी।
श्रीमाली ने बताया कि आज मीडिया का कार्यक्षेत्र गांव एवं ढाणी तक व्यापक एवं प्रभावी हो गया और आमजन के बीच पार्टी की नीतियों, सिद्धान्तों, कार्यक्रमो को पहुंचाने में मीडिया एक सशक्त माध्यम है। ये ब्लॉकस्तरीय प्रवक्ता प्रदेश एवं जिला कांग्रेस कमेटी के परिपत्रों एवं समाचारों का स्थानीय स्तर पर मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करेंगे एवं इसकी रिपोर्ट प्रतिमाह जिला कांग्रेस को प्रेषित करेंगे।