गीतांजली यूनिवर्सिटी एवं हॉस्पिटल ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम
udaipur. गीतांजली यूनिवर्सिटी एवं हॉस्पिटल के तत्वावधान में गीतांजली स्कूल एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा पानी से होने वाली बीमारियां एवं रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम ’साफ सुथरा पानी, अच्छे स्वास्थ्य की निशानी‘ मंगलवार को तितरडी़ गांव में हुआ।
मुख्य अतिथि राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यवीर चौधरी व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहनलाल थे। गीतांजली स्कूल एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या डॉ. जयालक्ष्मी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत तितरड़ी गांव में सुबह 10 बजे विद्यार्थियों ने रैली निकाली।
रैली के बाद विद्यार्थियों ने ग्रामीणों के घर—घर जाकर पानी के रखरखाव एवं दूषित पानी से होने वाली बीमारियों व बचाव की जानकारी के पर्चे बांटे। गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में नुक्कड़-नाटक के माध्मय से ग्रामीणों को पानी से होने वाली बीमारियों से बचाव के उपायों को बताया। साथ ही स्वाथ्य शिक्षा के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। नुक्कड़—नाटक गीतांजली के छात्र प्रशांत, पीयुष, दिनेश पांड्या, धीरज आमेटा, भरत कुमार मीणा, एंजल अलीन वर्गीस, प्रज्ञा जोशी, इंदू टांक, मुकेश, मनीष गहलोत, राजकुमार धोबी, कमलेश मेनारिया, विनोद डांडला, योगेन्द्र पाल, अभिषेक ने प्रदर्शित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गीतांजली के दीपक, आकाश चावड़ा, यशस्विनी, विनय कुलदीप पाटीदार गजेन्द्र जैन व योगेश ने सहयोग किया। जागरूकता अभियान के तहत 31 अगस्त को उमरड़ा में, 1 सितम्बर को कलड़वास में व 3 सितम्बर को लकड़वास गांव में कार्यक्रम होंगे।