udaipur. कम्प्यूटर सोसाइटी ऑफ इण्डिया उदयपुर चेप्टर एवं टेक्नो इण्डिया एनजेआर उदयपुर के तत्वावधान में एण्ड्रॉऑइड एप्लीकेशन डवलपमेन्ट पर पॉच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला एक सितम्बर को टेक्नो इण्डिया एनजेआर उदयपुर रिसर्च सेन्टर, त्रिमूर्ति हाइट्स मधुबन में होगी।
पांच दिवसीय कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागी एण्ड्रॉरइड सॉफ्टवेयर विषय पर ज्ञान अर्जित करेंगे और उसको मोबाइल फोन में प्रयुक्त होने वाली एप्लीकेशन को प्रयोग में लाना व उससे संबंधित जीवन्त तथ्यों को अनुभवी लोगों के द्वारा भी सीखेंगे।
आयोजन सचिव मजहर हुसैन ने बताया कि कार्यशाला में प्रतिभागी एण्ड्रोईड युक्त मोबाईल के लिये एप्लीकेशन विकसित करना, एण्ड्रॉाइड डेटा बेस मेनेजमेन्ट, डेटा भंडारण, एण्ड्रॉचइड एपीआई के बारे में उपयोग, गूगल अर्थ एवं नक्शों के बारे में जानकारी, एण्ड्रॉटइड संचार एस एम एस, टेलीफेन व नेटवर्क प्रबन्धन के बारे में जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला में प्रतिभागियों को कम्प्यूटर पर प्रायोगिक कार्य करवाया जाएगा। कार्यशाला में 40 प्रतियोगी भाग ले रहे हैं।