एक सितंबर से 31 दिसंबर तक संचालित होगी
udaipur. रेलवे प्रशासन आगामी माहों में त्योहारों के मद्देनजर अतिरिक्त यात्रिभार को देखते हुए जयपुर-उदयपुर-जयपुर होली डे स्पेशल गाडी का संचालन किया जा रहा है। इस रेल के शुरू होने से अब जयपुर से उदयपुर के लिए सुबह भी साधन उपलब्ध होगा। उल्लेखनीय है कि विधायक गुलाबचंद कटारिया ने हाल ही जयपुर से उदयपुर के लिए सुबह रेलगाड़ी की मांग की थी
जयपुर-उदयपुर-जयपुर सुपरफास्ट होली डे स्पेशल (1 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक) गाडी़ संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर सुपरफास्ट होली डे स्पेशल रेल सेवा एक सितम्बर से 31 दिसंबर 12 तक जयपुर से प्रतिदिन सुबह 6.45 बजे रवाना होकर दोपहर 1.45 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी़ संख्या 09722, उदयपुर-जयपुर सुपरफास्ट होली डे स्पेशल रेल सेवा उदयपुर से प्रतिदिन दोपहर 2.15 बजे रवाना होकर रात्रि 9.15 बजे जयपुर पहुंचेगी।
यह गाडी़ दोनों दिशाओं में किशनगढ, अजमेर, भीलवाडा, चन्देरिया, मावली जंक्शसन एवं राणाप्रताप नगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें 1 सैकण्ड मय थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी, 3 वातानुकूलित कुर्सीयान, 4 द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान, 2 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 9 डिब्बे होंगे।