udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा सत्र 2012-13 के दौरान शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा कार्य करने हेतु कल रोटरी बजाज भवन में आयोजित क्लब असेम्बली में क्लब निदेशकों ने क्लब की ओर से लगभग सवा करोड़ का बजट पेश किया।
इस सत्र में इस वर्ष भी तीन दिवसीय रोटरी मेला एंव रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 का सबसे वृह्द एंव मुख्य कार्यक्रम रोटरी कॉन्फ्रेन्स का आयोजन सम्मिलित है। क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि क्लब असेम्बली के जरिए जहां वर्ष पर्यन्त किए जाने वाले सेवा कार्यो की रूपरेखा प्रस्तुत की जाती है, वहीं सेवा कार्यों में खर्च की जाने वाली राशि का बजट पेश किया जाता है।
क्लब के 6 निदेशकों ने विभिन्न कमेटियों के जरिए वर्ष पर्यन्त किए जाने वाले सेवा कार्यो एवं रोटरी कॉन्फ्रेन्स आयोजन सहित विभिन्न प्रकार के डायबिटीज,किडनी केयर,पशु चिकित्सा शिविर,जनसेवार्थ सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर करीब सवा करोड़ का बजट पेश किया गया। क्लब के सर्विस प्रोजेक्ट डायरेक्टर डी.पी.धाकड़ ने 25 कमेटियों के जरिए किये जाने वाले सेवा कार्यो पर करीब 31 लाख का बजट पेश किया। जिसमें जल संरक्षण, थेलिसिमिया बच्चों के लिए रक्तदान शिविर,यातायात सुरक्षा,प्रदुषण निषेध पर जागरूकता कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण,कटे-फटे होंठ पर शिविर,विकलांग एंव प्रज्ञा चक्षु बच्चों के कल्याण हेतु कार्यक्रम, व्यावसायिक सेवा प्रशिक्षण, कैंसर,एड्स एंव तम्बाकू निषेध जागरूकता पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम सम्मिलित है।
न्यू जनरेशन कमेटी के निदेशक डॅा. प्रदीप कुमावत ने 9 कमेटियों के माध्यम से करीब सवा दो लाख का बजट पेश करते हुए बताया कि इस सत्र में शिक्षक सम्मान समारोह, केरियर गाइडेंस, साक्षरता शिविर, रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड, यूथ अचीवर्स अवार्ड सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगे। क्लब एडमिनिस्ट्रेशन कमेटी के निदेशक सी. पी. तलेसरा ने बताया कि 22 कमेटियों के जरिए इस वर्ष करीब साढ़े पन्द्रह लाख के सेवा कार्य किए जाएंगे जिसमें रोटरी एलोकेशन कॉन्टेस्ट, रोटरी हाऊस सर्विस, नये क्लबों के गठन, रोटरी वीक सेलिब्रेशन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पब्लिक रिलेशन कमेटी के निदेशक सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने 8 लाख का बजट पेश करते हुए बताया कि इस कमेटी के अन्तर्गत कर्मचारी एंव नियोक्ता के बीच संबंध पर वार्ता, उपभोक्ता जागरूकता, उर्जा संरक्षण, वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह, महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम के साथ ही तीन दिवसीय रोटरी मेले का भी आयोजन किया जाएगा।
मेम्बरशिप कमेटी की ओर से महादेव दमानी ने बजट पेश करते हुए बताया कि इसके अन्तर्गत दो लाख साठ हजार के सेवा कार्य किए जाऐंगे। रोटरी फाउण्डेशन कमेटी के निदेशक मानिक नाहर ने सात लाख सात हजार के बजट के बारें में बताया कि इसके अन्तर्गत रोटरी कॉन्फ्रेन्स पर करीब 80 लाख रूपयें व्यय किए जाने के अतिरिक्त ग्रुप स्टडी एक्सचेंज, मेचिंग ग्रान्ट के सन्दर्भ में कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगें। रोटरी सर्विस ट्रस्ट के चेयरमेन महेन्द्र टाया ने बताया कि विभिन्न निदेशकों द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट के अनुसार सेवा कार्य करवाये जा कर पीडि़तों को राहत दी जाएगी।
सचिव ओ. पी. सहलोत ने बताया कि आगामी 6 सितंबर को रोटरी बजाज भवन में शिक्षक सम्मान समारोह एंव 8 सितंबर को राजस्थान विद्यापीठ के साथ प्रतापनगर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व प्रांरभ में विवेक व्यास ने ईश वंदना प्रस्तुत की।