रोजगार अवसर के लिए महत्विपूर्ण प्लेासमेंट एजेंसी से एमओयू का फायदा
udaipur. विज्ञान महाविद्यालय विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु एमकैट परीक्षा सितम्बर में कराने जा रहा है। यह परीक्षा सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय स्तर की सबसे बड़ी प्लेसमेंट एजेंसी एस्पायरिंग माइन्ड्स के करार का परिणाम है जिसके तहत तीन साल तक परीक्षा निशुल्क कराई जाएगी।
एस्पायरिंग माइन्ड्स भारत में रोजगार परीक्षा करवाने वाली सबसे बड़ी संस्था है जो कॉर्पोरेट सेक्टर में विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराती है।
विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं प्लेसमेंट सेल के चेयरपर्सन प्रो० महीप भटनागर ने कहा कि यह परीक्षा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं कौशल के मूल्यांकन हेतु लाभदायी साबित होगी एवं रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाएगी। यह परीक्षा उनकी तार्किक एवं मात्रात्मक क्षमता, व्यक्तिगत मूल्यांकन, अंग्रजी एवं हिन्दी भाषा की दक्षता व कौशल का मूल्यांकन करती है। इसके आधार पर उन्हें एक बैलेंसशीट दी जाएगी जिससे वे यह परख सकेंगे कि किस विषय में उन्हें ज्यादा मेहनत की जरूरत है।
कायक्रम संयोजक प्रो० कनिका शर्मा के अनुसार विज्ञान महाविद्यालय में 4 सितम्बर को एक संगोष्ठी होगी जिसमें एस्पायरिंग माइन्ड्स के प्रतिनिधि एमकैट परीक्षा की विस्तृत जानकारी व इसके विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे। गत वर्ष भी सुखाडिय़ा विश्वइविद्यालय द्वारा आयोजित इस परीक्षा के आधार पर काफी मात्रा में विद्यार्थियों का नामी गिरामी कम्पनियों द्वारा चयन किया गया। एमकैट की वेबसाइट www.myamcat.com/mlsu से विद्यार्थी इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं पंजीयन करवा सकते हैं।
विज्ञान महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के अन्तर्गत पॉलीमर साइंस विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए 5 एवं 6 सितम्बर को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विश्व प्रसिद्ध टायर कम्पनियों में से एक बी. के. टायर के प्रतिनिधियों द्वारा चयन किया जाएगा। यह कम्पनी अपने उत्पादन का 90 प्रतिशत बाहर के 120 देशों को निर्यात करती है। इसमें बी.एस.सी. (गणित) एवं एम.एस.सी. (पॉलीमर साइंस) के विद्यार्थी अपने दस्तावेजों सहित इसी विभाग में 4-5 सितम्बर को रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।