कैचमेंट एरिया में बारिश, तालाबों में आवक बढ़ी
udaipur. श्रावण और भाद्रपद मास जब सूखा निकल गया तो झीलें भरने की आस उदयपुर वासियों की कमजोर पड़ गई लेकिन भादवा (भाद्रपद) में झमाझम बारिश हुई तो एक बार फिर झीलें भरने की आस ने जोर पकड़ लिया। सोमवार दोपहर बाद गिर्वा में 36 मिमी बारिश दर्ज की गई।
सोमवार को हुई झमाझम बारिश ने शहरवासियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ा दी। झीलों के कैचमेंट क्षेत्रों में हुई अच्छीय बारिश और सम्बकन्धित तालाबों में पानी आने से झीलों के छलकने की उम्मी दें भी परवान चढ़ गई हैं। गोगुंदा में अच्छीं बारिश से छोटा मदार तालाब में करीब सात फीट पानी तो बड़ा मदार तालाब में 4 फीट पानी आया है। यहां से पानी फतहसागर झील को भरेगा। उधर पीछोला झील को भरने वाले देवास में 3 फीट पानी की बढ़ोतरी हुई है।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार सोमवार शाम गिर्वा में 36 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके अतिरिक्तं वल्लअभनगर में 28, मावली में 21, सराड़ा में 18, खेरवाड़ा में 32, झाड़ोल में 24 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।
Time came to check the encroachments of catchment areas….. don’t let the developers take over the areas n sites of water passage……
if all the encroachments n hurdles are removed then see the change….
It is unfortunate that the local administration, UIT, MC etc. are least bothered about the anthropogenic activities creating hurdles in normal water passage……