विद्यापीठ में कल फिर होगी वार्ता
udaipur. राजस्थान विद्यापीठ एवं कुल कर्मचारी संघ का आमरण अनशन मंगलवार को दूसरे दिन भी श्रमजीवी महाविद्यालय के बी.बी.एम. परिसर में जारी रहा। महामंत्री डॉ. हेमशंकर दाधीच ने बताया कि कुलप्रमुख नागर तथा संगठन सचिव भंवर लाल गुर्जर को सेवानिवृति के पश्चात पदमुक्त करने हेतु व व्यवस्थापिका भंग करने तक आमरण अनशन जारी रखने का फैसला किया।
संघ के अध्यक्ष सुभाष बोहरा ने बताया कि विद्यापीठ के अजमेर, झाडोल, हडुण्डी, सलुम्बर, डबोक केम्पस, केन्द्रीय यूनिट, सरस्वती यूनिट, माश्रम, उदयपुर पूर्ण रूप से बंद रहे। प्रशासन के साथ दोपहर में हुई वार्ता अधूरी रही।
कर्मचारी संघ कुल प्रमुख तथा संगठन सचिव और प्रबन्ध समिति को भंग करने पर अडा़ रहा वही प्रशासन ने समय मांगा। वार्ता में वाइस चांसलर प्रो० एस.एस. सारंगदेवोत, रजिस्ट्रार डॉ० प्रकाश शर्मा, जन शिक्षण के निदेशक डॉ. ललित पाण्डे, डॉ. लक्ष्मीनारायण नन्दवाना, डॉ. हरीश शर्मा आदि वार्ता में उपस्थित थे। अनशन हीरालाल चौबिसा के नेतृत्व में उनके साथ क्रमिक अनशन में कौशल नागदा, धर्मनारायण सनाढ्य, विजय कुमार चौहान, धर्मेन्द्र राजौरा, शंकर हरिजन, खेमराज माली आदि बैठे।