21 शिक्षिकाएं होगी सम्मानित
उदयपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर 6 सितम्बर गुरूवार को रोटरी बजाज भवन में शाम साढ़े सात बजे शिक्षक सम्मान समर्पण मसारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें 21 अध्यापिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। यह प्रथम अवसर होगा जब क्लब द्वारा सिर्फ शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जाएगा।
क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आई.वी.त्रिवेदी होंगे। अध्यापक अभिनन्दन समिति के अध्यक्ष श्यामलाल कुमावत ने बताया कि आयोजित रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर हमेशा ऐसे अध्यापकों को सम्मानित करता रहा है जो सदैव विद्यार्थियों के उन्नयन में नि:स्वार्थ भाव से लगे रह कर प्रशंसा की अपेक्षा नहीं करते है। ऐसे ही केवल नर्सरी के उन अध्यापिकाओं का चयन किया गया जो छोटे बच्चों के विकास में और उनकी शिक्षा को मुख्य धारा में जोडऩे के लिये प्रयत्नशील है ऐसी 21 अध्यापिकाओं का चयन कर रोटरी बजाज भवन में एक भव्य समारोह में अभिनन्दन किया जायेगा। क्लब के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि रोटरी क्लब सदैव अनूठा प्रयास करती रही है और इसी दिशा में इस बार इन शिक्षकों का प्रभावी ढंग से सम्मान हो सके इसलिये रोटरी क्लब ने भव्य तैयारियंा भी की है। इस वर्ष की थीम ’राष्ट्र निर्माण में शिक्षा यज्ञ में अपनी आहूति देने वाले इन शिक्षकों को रोटरी क्लब का नमन‘ के जरीए समाज को इस कार्यक्रम के माध्यम से संदेश भी दिया जायेगा।
सचिव ओ.पी.सहलोत ने बताया कि इस अवसर पर अंजना जैन, अमिता सिंह, अमरजीत कौर,
शारदा कुमावत, मंजुलता भट्ट, सुनयना भाटी, आभा त्रिवेदी, राजकुमारी मालवीय, सरोज पालीवाल, नीलम विग, सविता मोहिन्द्रा, इन्दिरा भण्डारी, शगुफ्ता अंजुम, भागवन्ती माली, मानसी टिक्कु, मंजु आंचलिया, पुष्पा जोशी व मंजुला कोठारी को सम्मानित किया जाएगा।