उदयपुर भी आएगी
नई दिल्ली। पांच सितारा होटल्स और ’’स्पा’’,’’जिम’’ तथा ’’पार्लर’’ आदि सुख-सुविधाओं से युक्त भारतीय रेल और राजस्थान पर्यटन द्वारा संयुक्त रूप से चलाई जा रही विश्व प्रसिद्ध शाही रेलगाड़ी ’पैलेस ऑन व्हील्स’ आज बुधवार को सांय नई साज-सज्जा के साथ नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से गन्तव्य के लिए रवाना हो गई।
आर.टी.डी.सी. के दिल्ली में महाप्रबंधक श्री प्रमोद शर्मा ने बताया कि ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से प्रत्येक बुधवार को रवाना होकर जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा होते हुए वापस बुधवार को दिल्ली पहुंचेगी।
इस साल शाही रेलगाडी के पहले सफर में 54 यात्री रवाना हुए जिसमें भारत के अतिरिक्त विभिन्न देशों के यात्री शामिल हैं। यह ट्रेन अगले वर्ष अप्रेल तक कुल 34 फेरे लगाएगी और इसमें तीन हजार एक सौ यात्रियों के सफर करने की उम्मीद है। 23 कोच की इस शाही रेलगाड़ी में 14 सैलून, एक ’स्पा’ कोच, दो ’महाराजा’ एवं ’महारानी रेस्टोरेंट’ एवं एक ’रिसेप्शन कम बार कोच’ सम्मिलित है। इसमें 104 पर्यटक राजसी अंदाज में यात्रा कर सकते हैं। यह ट्रेन सात दिनों में सैलानियों को राजस्थान के प्रमुख पर्यटन एवं ऐतिहासिक स्थलों के साथ ही विश्व प्रसिद्ध आगरा के ताजमहल की भी सैर कराएगी।
‘पैलेस ऑन व्हील्स’ में एक व्यक्ति का किराया 770 अमेरिकन डॉलर प्रति रात्राी है। दो व्यक्तियों के एक साथ यात्रा करने पर यह किराया 575 डॉलर प्रति यात्राी प्रति रात्राी और तीन व्यक्तियों के एक साथ यात्रा पर यह किराया 520 डॉलर प्रति व्यक्ति प्रति रात्राी निर्धारित है।
सुपर लग्जरी शाही रेलगाड़ी ’’रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स’’ भी शुरू की जो इस वर्ष के पर्यटन सीजन में 7 अक्टूबर से अपना पहला सफर शुरू करेगी। यह रेल गाड़ी पर्यटकों को राजस्थान के साथ ही मध्यप्रदेश के खजुराहो और उत्तरप्रदेश के आगरा, वाराणसी आदि पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी करवायेगी।