udaipur. कम्प्युटर सोसाइटी ऑफ इण्डिया के उदयपुर चेप्टर एवं टेक्नो इण्डिया एन जे आर के तत्वाधान में आयोजित एण्ड्रोइड एप्लीकेशन डवलपमेन्ट पर पॉच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन बुधवार को हुआ।
आयोजन सचिव मजहर हुसैन ने बताया कि कार्यशाला में एण्ड्रोइड एप्लीकेशन को विकसित करना इन्टरफेस डिजाइनिंग जियो पाइन्ट डाटाबेस स्टोरेज एण्ड्रोइड कम्युनिकेशन एवं लोकेशन बेस सुविधाएं के बारे मे जानकारी प्रदान की गयी राष्ट्रीय कार्यशाला के अन्तिम दिन गणेश सुथार ने एण्ड्रोइड पर मल्टीमिडिया व ग्राफीक एनिमेशन के बारे मे जानकारी दी। कार्यशाला में एण्ड्रोइड विषयक पर प्रायोगिक कार्य मोहित व भुवनेश द्वारा कराया गया। राष्ट्रीमय कार्यशाला के अन्तिम दिन एण्ड्रोइड विषय पर एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। समापन समारोह में हुसैन ने कार्यशाला की रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मनोज अग्रवाल निदेशक ई-कनेक्ट साल्युशन व सम्माननीय अतिथि डॉद्ग पंकज पोरवाल प्रधानाचार्य टेक्नो इण्डिया एन जे आर, उदयपुर ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। श्री मनोज ने आई.टी. इण्डस्ट्री पर एण्ड्रोइड मे प्रयुक्त एप्लीकेशन की उपयोगिता के बारे मे उल्लेख किया। राष्ट्रीोय कार्यशाला के अध्यक्ष श्री मोहन लाल तलेसरा ने एण्ड्रोइड विषय कि भविष्यक में प्रयुक्त होने वाली समस्त संभावनाओ पर प्रकाश डाला। विशिष्ठ अतिथि डॉ. अजीममुद्दीन खान ने एण्ड्रोइड विषय की महत्ता के बारे में उल्लेख किया । राष्ट्रीलय कार्यशाला के कार्डीनेटर पियुष जवेरिया ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियो का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन शिल्पा पांडे ने किया। कार्यशाला में 45 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण लिया जिसमें सिक्योर मीटर, नेक्स जेन कन्सलटेन्सी, विश्वथविद्यालय के शोधार्थी व अभियान्त्रीकी विद्यार्थी शामिल थे।