udaipur. आज के युग में शिक्षक एवं छात्र के बीच ऐसे मधुर सम्बन्ध होने चाहिए कि छात्र अपने भविष्य का निर्धारण करने में शिक्षकों का भरपूर योगदान प्राप्त करे। ये विचार मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी ने व्यक्त किए।
वे लायंस क्लब द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। रीजन चेयरमैन घनश्याम जोशी ने कहा कि आज जिस तरह शिक्षा का विस्तार हो रहा है उसमें छात्र-छात्राओं को कैरियर बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। लॉयन डॉ. के. एन. नाग ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया। क्लब अध्यक्ष डॉ. आर. एल. जोधावत ने कहा कि आज क्लब द्वारा छह शिक्षकों को सम्मानित कर हम हर्ष महसूस कर रहे हैं। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में रवि कुमार शाह, ऋषभ कुमार जैन, मीरा कोठारी, पद्मिनी श्रीमाली, रेणु कोठारी एवं मधु बोर्दिया शामिल हैं। क्लब सचिव राजेश खमेसरा ने क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। धन्यवाद पूर्व प्रांतपाल डॉ. आलोक व्यास ने दिया। संचालन मधु खमेसरा ने किया।