इलाहाबाद बैंक का रोड शो
udaipur. इलाहाबाद बैंक ने सम्भाग की सभी शाखाओं द्वारा खाते खोलने हेतु आज जनता के बीच एक रोड़ शो आयोजित किया।
मुख्य शाखा के मुख्य प्रबन्धक पी. एस. मीणा ने बताया कि बापू बाजार से सूरजपोल तक आयोजित इस रोड़ शो में मण्डलीय कार्यालय जयपुर के सहायक महाप्रबन्धक रमन कुमार महाजन एवं गोवर्धन विलास शाखा के वरिष्ठ प्रबन्धक एस.एन. तैमनी, राजस्थान विद्यापीठ शाखा के वरिष्ठ प्रबन्धक अर्जुन सिंह, न्यू फतेहपुरा उदयपुर के वरिष्ठ प्रबन्धक मोहम्मद सलीम एवं सिसारमा शाखा के प्रबन्धक हेमन्त कुरील सहित बैंक के अधिकारियों एंव कर्मचारियों ने जनता को खात खोलने पर बैंक की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया।
मीणा ने बताया कि बैंक में खाता खोलने पर ग्राहकों विभिन्न जमा योजनाओं के तहत इन्टरनेट बैंकिग, एटीएम, (एक लाख का मुफ्त दुर्घटना बीमा सहित), मोबाईल बैंकिग आदि दी जाने वाली सुविधाओं के बारें में जानकारी दी गयी तथा बैंक की शाखाओं में खाते खोलने के विशेष शिविरों के शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि सन 1865 से कार्यरत राष्ट्रीयकृत इलाहाबाद बैंक का मुख्य उद्देश्य यही है कि की इस पहल से ज्यादा से ज्यादा बचत एवं चालू खाते खोलकर आमजन को बैंकिग सेवा से जोडा़ जाये। आज रोड शो के दौरान विभिन्न शाखाओं ने एक दिन में 501 नये बचत खाते खोले।