आचार्यश्री के रविवार दोपहर तीन बजे सेन्ट्रल जेल में होंगे प्रवचन
udaipur. इस संसार में सभी जीव आनन्द चाहते हैं। सभी स्वार्थवश स्वयं का ही सोचते हैं। खुद का और परिवार वालों के प्रति ही व्यवहार अच्छा रखते हैं और दूसरों जीवों के प्रति विनय भाव नहीं दिखाते। हमें अपनों का ही नहीं सभी का भला सोचना है।
सभी के प्रति अच्छा व्यवहार करना है और इसी में जीवन का आनन्द और जीव की महानता है। उक्त उदग़ार आचार्य सुकुमालनन्दी ने आदिनाथ भवन सेक्टर 11 में आयोजित प्रात:कालीन धर्मसभा में व्यक्त किये। आचार्यश्री ने कहा कि जिस प्रकार अंगूठे सहित पांचों अंगूलियों का अपना महत्व होता है उसी प्रकार हर इंसान को अपना महत्व समझ कर दूसरे महात्मा, धर्म, जाति सभी का भला सोचना चाहिये।
आज होंगे जेल में प्रवचन:- चातुर्मास समिति कमेटी के महामंत्री प्रमोद चौधरी ने बताया कि आचार्य सुकूमालनन्दी महाराज के रविवार दोपहर तीन बजे से सेन्ट्रल जेल उदयपुर में प्रवचन होंगे। चौधरी ने बताया कि आचार्यश्री दोपहर 1.30 बजे शोभा यात्रा के रूप में सेक्टर 11 स्थित आदिनाथ भवन से प्रस्थान करेगे।